कानपुर : बीते कुछ दिनों पहले एक बड़ा मगरमच्छ रानीघाट में गंगा किनारे रेत के टीले पर बैठा दिखाई दिया था. वहीं, मंगलवार को भैरवघाट स्थित पंपिंग स्टेशन पर भी गंगा के किनारे एक मगरमच्छ को देखा गया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. मगरमच्छ दिखाई देने के बाद से क्षेत्रीय व मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले लोगों में डर का मौहाल था. इस बीच जब तक वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ती उससे पहले बुधवार को क्रिकेट खेल रहे कुछ लड़कों ने मगरमच्छ पकड़ लिया. इसके बाद अगरबत्ती दिखाकर उसकी पूजा की और जमकर सेल्फी खींची.
मगरमच्छ के साथ लोगों ने ली फ़ोटो की पूजा-अर्चना : दरअसल, जिस भैरवघाट मंदिर में घाट के किनारे मगरमच्छ को देखा गया था. वहां रोज कई श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं. इसी मंदिर से कुछ ही दूरी पर पंपिंग स्टेशन भी मौजूद है. जहां पर बीते मंगलवार को कुछ लोगों ने एक विशालकाय मगरमच्छ को पहले सुबह और फिर दोपहर में गंगा के किनारे देखा था. मगरमच्छ देखे जाने की सूचना के बाद से मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. लोगों ने फोन निकालकर मगरमच्छ का वीडियो बनाने व फोटो लेनी शुरू कर दी थी. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना वन विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस को भी दी थी. वन विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंचती उससे पहले मगरमच्छ दोबारा से गंगा नदी में वापस चला गया था. बुधवार को क्रिकेट खेल रहे कुछ लड़कों ने जांबाज अंदाज में गंगा नदी में रस्सी डालकर मगरमच्छ को पकड़ लिया. इतना ही नहीं मगरमच्छ की पूजा के साथ ही लोगों ने मोबाइल पर जमकर सेल्फी खींची. स्थानीय लोगों का कहना है कि मगरमच्छ माता गंगा का वाहन है, इस वजह से पूरे श्रद्धा भाव के साथ उसका पूजन-अर्चन किया गया. वन विभाग को पकड़े गए मगरमच्छ की सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें : Watch : फिल्मी अंदाज में मगरमच्छ को कंधे पर ले गया ग्रामीण, वीडियो वायरल