ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा : खेत में करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

भीलवाड़ा में विद्युत लाइन की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई. परिजनों ने डिस्कॉम के अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

करंट से किशोर की मौत
करंट से किशोर की मौत (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा : जिले के शम्भूगढ थाना अंतर्गत रघुनाथपुरा गांव में खेत में कृषि कार्य के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने शव लेने से इनकार दिया और बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. इस मामले में शंभूगढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने कहा कि तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

जगपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि भीम सिंह ने कहा कि शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा के रहने वाले 17 वर्षीय कन्हैयालाल गुर्जर पुत्र हरिराम गुर्जर अपने परिजनों के साथ खेत में काम कर रहा था. इस दौरान वह खेत से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया. गंभीर हालत में कन्हैया को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. किशोर की मौत के बाद परिजन सहित समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने मोर्चरी के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

पढ़ें. करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े

ग्रामीणों ने हुरडा विद्युत विभाग के एईएन गुलाब चंद सहित लाइनमैन पर शिकायत के बाद भी विद्युत लाइन ठीक नहीं करने का आरोप लगाया है. हुरडा विद्युत विभाग के एईएन गुलाब चंद के खिलाफ पहले भी लापरवाही के कारण चार्जशीट जारी की जा चुकी है. परिवार के सदस्यों की मांग है कि हुरडा एईएन गुलाब चंद के अलावा लाइनमैन कमलेश और महेंद्र को भी निलंबित किया जाए.

भीलवाड़ा : जिले के शम्भूगढ थाना अंतर्गत रघुनाथपुरा गांव में खेत में कृषि कार्य के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने शव लेने से इनकार दिया और बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. इस मामले में शंभूगढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने कहा कि तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

जगपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि भीम सिंह ने कहा कि शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा के रहने वाले 17 वर्षीय कन्हैयालाल गुर्जर पुत्र हरिराम गुर्जर अपने परिजनों के साथ खेत में काम कर रहा था. इस दौरान वह खेत से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया. गंभीर हालत में कन्हैया को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. किशोर की मौत के बाद परिजन सहित समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने मोर्चरी के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

पढ़ें. करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े

ग्रामीणों ने हुरडा विद्युत विभाग के एईएन गुलाब चंद सहित लाइनमैन पर शिकायत के बाद भी विद्युत लाइन ठीक नहीं करने का आरोप लगाया है. हुरडा विद्युत विभाग के एईएन गुलाब चंद के खिलाफ पहले भी लापरवाही के कारण चार्जशीट जारी की जा चुकी है. परिवार के सदस्यों की मांग है कि हुरडा एईएन गुलाब चंद के अलावा लाइनमैन कमलेश और महेंद्र को भी निलंबित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.