ETV Bharat / state

मौत का ओवरडोज; प्यार में मिला धोखा तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम - Suicide in Kanpur - SUICIDE IN KANPUR

पुलिस को मौके से साइड नोट मिला है. जिसमें युवक ने प्रेमिका से प्यार में धोखा मिलने की बात लिखी हुई थी. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
प्यार में मिला धोखा तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम (फोटो क्रेडिट; Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 3:14 PM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल के कमरे में युवक ने प्यार में धोखा मिलने पर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक कमरे का गेट खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो युवक का शव कमरे में पड़ा हुआ था. पुलिस को मौके से साइड नोट मिला है. जिसमें युवक ने प्रेमिका से प्यार में धोखा मिलने की बात लिखी हुई थी.

फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

कानपुर साउथ के बर्रा में रहने वाला विजय यादव नौबस्ता में स्थित एक निजी अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करता था. पुलिस के मुताबिक, बुधवार को विजय ने चकेरी थाना क्षेत्र के एक होटल में चेकइन किया था. गुरुवार की सुबह से शाम तक जब उसके कमरे का गेट नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों को कुछ संदेह हुआ.

इसके बाद होटल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो विजय का शव कमरे में पड़ा हुआ था. उसके हाथ में वीगो लगा था और ड्रिप की बोतल भी टंगी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें विजय ने प्रेमिका से प्यार में धोखा मिलने की बात लिखी हुई थी.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि शहर के आउटर थाना सेन पश्चिम पारा में रहने वाली एक युवती से बीते कुछ वर्षों से प्रेम संबंध थे. युवती भी एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती थी. इसी दौरान दोनों की जान पहचान हुई थी. दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली थी.

कुछ दिन पहले की दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस दौरान विजय ने उस पर हाथ छोड़ दिया था. इसके बाद युवती ने पुलिस से इसकी शिकायत की और अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी थी.

युवती ने आरोप लगाया कि, विजय पहले से ही शादीशुदा था. उसने मुझे धोखे में रखकर शादी की थी. उसकी पत्नी से उसका तलाक भी नहीं हुआ था. विजय ने मुझे धोखे में रख कर शादी की थी. इसके बाद उसने विजय के साथ रहने से मना कर दिया था. मामले में पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करा दिया था. जिसके बाद से युवक डिप्रेशन में आ गया था.

मामले में चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि गुरुवार देर रात होटल के कमरे में युवक के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. परिवार के लोग मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने शव की शिनाख्त की थी. पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पति बनाना चाहता है अप्राकृतिक यौन संबंध, मना करने पर करता है जबरदस्ती

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल के कमरे में युवक ने प्यार में धोखा मिलने पर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक कमरे का गेट खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो युवक का शव कमरे में पड़ा हुआ था. पुलिस को मौके से साइड नोट मिला है. जिसमें युवक ने प्रेमिका से प्यार में धोखा मिलने की बात लिखी हुई थी.

फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

कानपुर साउथ के बर्रा में रहने वाला विजय यादव नौबस्ता में स्थित एक निजी अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करता था. पुलिस के मुताबिक, बुधवार को विजय ने चकेरी थाना क्षेत्र के एक होटल में चेकइन किया था. गुरुवार की सुबह से शाम तक जब उसके कमरे का गेट नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों को कुछ संदेह हुआ.

इसके बाद होटल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो विजय का शव कमरे में पड़ा हुआ था. उसके हाथ में वीगो लगा था और ड्रिप की बोतल भी टंगी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें विजय ने प्रेमिका से प्यार में धोखा मिलने की बात लिखी हुई थी.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि शहर के आउटर थाना सेन पश्चिम पारा में रहने वाली एक युवती से बीते कुछ वर्षों से प्रेम संबंध थे. युवती भी एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती थी. इसी दौरान दोनों की जान पहचान हुई थी. दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली थी.

कुछ दिन पहले की दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस दौरान विजय ने उस पर हाथ छोड़ दिया था. इसके बाद युवती ने पुलिस से इसकी शिकायत की और अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी थी.

युवती ने आरोप लगाया कि, विजय पहले से ही शादीशुदा था. उसने मुझे धोखे में रखकर शादी की थी. उसकी पत्नी से उसका तलाक भी नहीं हुआ था. विजय ने मुझे धोखे में रख कर शादी की थी. इसके बाद उसने विजय के साथ रहने से मना कर दिया था. मामले में पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करा दिया था. जिसके बाद से युवक डिप्रेशन में आ गया था.

मामले में चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि गुरुवार देर रात होटल के कमरे में युवक के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. परिवार के लोग मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने शव की शिनाख्त की थी. पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पति बनाना चाहता है अप्राकृतिक यौन संबंध, मना करने पर करता है जबरदस्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.