धनबाद: लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. लेकिन अभी तक न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस ने धनबाद लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की है. धनबाद लोकसभा सीट दोनों पार्टियों के लिए ही बेहद अहम है. दोनों पार्टियां इस चुनाव पर सीट जीतने की योजना बना रही हैं. गुरुवार को एक ओर बीजेपी की ओर से लोकसभा संचालन समिति और कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की ओर से धनबाद लोकसभा समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई है.
चुनाव को लेकर दिए जाएंगे कई निर्देश
बीजेपी लोकसभा संचालन समिति और कोर कमेटी की बैठक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुलाई है. बैठक में बाबूलाल मरांडी अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश देने वाले हैं. धनबाद लोकसभा संचालन समिति में धनबाद और बोकारो जिले के 72 से अधिक नेता शामिल होने जा रहे हैं. कोर कमेटी की बैठक की बात करें तो इसमें सांसद, विधायक, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, सह संयोजक के अलावा जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी समेत 12 नेता शामिल होंगे. मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी ने बताया कि बैठक पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित की गयी है.
बैठक में शामिल होंगे प्रभारी गुलाम अहमद मीर
वहीं धनबाद लोकसभा कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक बेकार बांध स्थित सभागार में होगी. समन्वय समिति की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर शामिल होंगे. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. समन्वय समिति की बैठक में धनबाद और बोकारो से करीब 140 नेता शामिल होने वाले हैं. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी पार्टी नेताओं को खास निर्देश देंगे. साथ ही प्रत्याशी को लेकर गहमागहमी का माहौल देखने मिल सकता है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बैठक की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: सिंह मेंशन की माता ने बहू रागिनी को धनबाद से भाजपा प्रत्याशी बनाने की मांग की, बीजेपी के शीर्ष नेताओं से किया आग्रह
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: धनबाद लोकसभा सीट का सफरनामा, यहां बीजेपी की रही है धमक, जानिए क्या है इतिहास