ETV Bharat / state

दशहरा दिवाली से पहले बोनस, 39 महीने के एरियर की मांग, संयुक्त ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन - Bonus for SAIL Employees

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 11 hours ago

Updated : 11 hours ago

Bonus Arrears Demand Bhilai दशहरा दिवाली से पहले बोनस और 39 महीने के एरियर के लिए भिलाई में मांग उठने लगी है. संयुक्त ट्रेड यूनियन ने इस साल कर्मचारियों की मांगों के अनुसार ज्यादा बोनस और बकाया एरियर देने की मांग को लेकर बोरिया गेट पर प्रदर्शन किया. Bhilai Trade Unions Protest For Bonus

Bonus Arrears Demand Bhilai
भिलाई में बोनस और एरियर के लिए प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई: संयुक्त ट्रेड यूनियन के तत्वाधान में बोरियागेट में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. बोनस, 39 महीने का एरियर्स, आरआईएनएल के सेल में विलय को लेकर यह प्रदर्शन किया गया. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा बोनस मिलना चाहिए. इस प्रदर्शन में बीएएमएस, इंटक, सीटू , एटक, एचएमएस, एक्टू लोईमू एवं इस्पात श्रमिक मंच शामिल हुए.

बोनस और एरियर देने की मांग (ETV Bharat Chhattisgarh)

दशहरा दिवाली से पहले बोनस: भिलाई इस्पात मजदूर संघ के चन्ना केशवलू ने बताया कि कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा बोनस मिलना चाहिए. कम से कम वेतन के डीए बेसिक के आधार पर त्योहार पर बोनस मिलना चाहिए.

Bhilai trade unions protest
बोनस और एरियर की मांग को लेकर भिलाई में यूनियन का प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

39 महीने का एरियर की मांग: एटक के महासचिव विनोद सोनी ने बताया कि बीएसपी यानी भिलाई स्टील प्लांट देश का सबसे बेहतर स्टिल प्लांट है. कोरोना काल में भी कर्मचारियों ने बेहतर काम किया है, लेकिन अबतक यहां वेतन समझौता नहीं हो पाया है. 39 महीने का एरियर नहीं दिया गया है.

Bonus Arrears Demand Bhilai
भिलाई में मजदूर यूनियन का बोरिया गेट के पास प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

दिवाली करीब है. बोनस का समय है. अबतक बैठक नहीं बुलाई गई है. कोई फॉर्मूला नहीं बनाया गया है. पिछली बार से ज्यादा बोनस चाहिए.- विनोद सोनी,महासचिव,एटक

Bonus Arrears Demand Bhilai
भिलाई स्टील प्लांट (ETV Bharat Chhattisgarh)

एचएमएस महासचिव प्रमोद मिश्रा ने कहा कि बोनस, 39 महीने का एरियर और आरआईएनएल का विनिवेशीकरण को रोकना यह हमारी तीन मांग है. एचएमएस महासचिव प्रमोद मिश्रा ने यह भी कहा कि सरकार और प्रबंधन श्रमिकों के हित का ध्यान नहीं रख रहे हैं. हमारा संघर्ष जारी रहेगा. ठेकाकरण बढ़ाया जा रहा है. सरकारें अब कंपनियां नहीं चलाना चाहती हैं. श्रमिकों और सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है.

छत्तीसगढ़िया किसान का भविष्य संवारने में जुटी विष्णु देव साय सरकार - Changing days for farmers
बस्तर ओलंपिक से बदलेगी नक्सलगढ़ की तस्वीर, तीन स्तर पर होगा आयोजन: गृह मंत्री विजय शर्मा - youth for Bastar Olympics
सहायक मार्शल भर्ती परीक्षा: अक्टूबर में रिटन एग्जाम, इस दिन मिलेगा प्रवेश पत्र - Assistant Marshal Recruitment

भिलाई: संयुक्त ट्रेड यूनियन के तत्वाधान में बोरियागेट में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. बोनस, 39 महीने का एरियर्स, आरआईएनएल के सेल में विलय को लेकर यह प्रदर्शन किया गया. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा बोनस मिलना चाहिए. इस प्रदर्शन में बीएएमएस, इंटक, सीटू , एटक, एचएमएस, एक्टू लोईमू एवं इस्पात श्रमिक मंच शामिल हुए.

बोनस और एरियर देने की मांग (ETV Bharat Chhattisgarh)

दशहरा दिवाली से पहले बोनस: भिलाई इस्पात मजदूर संघ के चन्ना केशवलू ने बताया कि कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा बोनस मिलना चाहिए. कम से कम वेतन के डीए बेसिक के आधार पर त्योहार पर बोनस मिलना चाहिए.

Bhilai trade unions protest
बोनस और एरियर की मांग को लेकर भिलाई में यूनियन का प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

39 महीने का एरियर की मांग: एटक के महासचिव विनोद सोनी ने बताया कि बीएसपी यानी भिलाई स्टील प्लांट देश का सबसे बेहतर स्टिल प्लांट है. कोरोना काल में भी कर्मचारियों ने बेहतर काम किया है, लेकिन अबतक यहां वेतन समझौता नहीं हो पाया है. 39 महीने का एरियर नहीं दिया गया है.

Bonus Arrears Demand Bhilai
भिलाई में मजदूर यूनियन का बोरिया गेट के पास प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

दिवाली करीब है. बोनस का समय है. अबतक बैठक नहीं बुलाई गई है. कोई फॉर्मूला नहीं बनाया गया है. पिछली बार से ज्यादा बोनस चाहिए.- विनोद सोनी,महासचिव,एटक

Bonus Arrears Demand Bhilai
भिलाई स्टील प्लांट (ETV Bharat Chhattisgarh)

एचएमएस महासचिव प्रमोद मिश्रा ने कहा कि बोनस, 39 महीने का एरियर और आरआईएनएल का विनिवेशीकरण को रोकना यह हमारी तीन मांग है. एचएमएस महासचिव प्रमोद मिश्रा ने यह भी कहा कि सरकार और प्रबंधन श्रमिकों के हित का ध्यान नहीं रख रहे हैं. हमारा संघर्ष जारी रहेगा. ठेकाकरण बढ़ाया जा रहा है. सरकारें अब कंपनियां नहीं चलाना चाहती हैं. श्रमिकों और सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है.

छत्तीसगढ़िया किसान का भविष्य संवारने में जुटी विष्णु देव साय सरकार - Changing days for farmers
बस्तर ओलंपिक से बदलेगी नक्सलगढ़ की तस्वीर, तीन स्तर पर होगा आयोजन: गृह मंत्री विजय शर्मा - youth for Bastar Olympics
सहायक मार्शल भर्ती परीक्षा: अक्टूबर में रिटन एग्जाम, इस दिन मिलेगा प्रवेश पत्र - Assistant Marshal Recruitment
Last Updated : 11 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.