नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया. जब शहर के बड़े-बड़े स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. दिल्ली पुलिस के पीआरओ सुमन नलवा ने कहा कि स्कूलों से संपर्क किया गया. दिल्ली के सभी स्कूलों में जांच पूरी हो गई है और कहीं भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.
पीआरओ सुमन नलवा के मुताबिक, इस मामले को क्रैक करने के लिए दिल्ली पुलिस इंटरपोल की भी मदद ले रही है. स्कूलों को धमकी भरा इमेल भेजने वाले शख्स की पहचान की जा रही है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच की टीम अभी भी संस्कृति स्कूल के अंदर ही मौजूद है.
ईमेल के जरिए स्कूलों को धमकी: पुलिस अधिकारी ने बताया जिन स्कूलों में बम होने की धमकी दी गई, उनमें मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल और साकेत स्थित एमिटी स्कूल शामिल हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जो बच्चे स्कूल आ गए हैं उन्हें वापस घर भेजा गया है. बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
संस्कृति स्कूल बम स्क्वॉयड की टीम पहुंची: दिल्ली के चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल के अंदर एक बार फिर डॉग स्क्वॉयड और बम स्क्वॉयड की टीम पहुंची. कुछ देर पहले ही दोनों दस्ता यहां से चले गए थे, लेकिन एक बार फिर जांच के लिए दोनों टीमों को यहां पर बुलाया गया. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि चाणक्यपुरी का संस्कृति स्कूल उस इलाके में है, जहां सुरक्षा व्यवस्था हमेशा हाई अलर्ट पर रहता है. वजह यह भी है कि यहां पर सबसे ज्यादा दूतावास है. विदेशी मेहमानों का हर समय आना-जाना लगा रहता है. उस इलाके में भी स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर के 97 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ते ने शुरू किया सर्चिंग अभियान
बता दें, दिल्ली एनसीआर के 97 से अधिक स्कूलों में आज पुलिस को बम होने की सूचना मिली. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी मेल एक ही मेल आईडी से भेजी गई है. जांच टीम भेजे गए मेल आईडी के आईपी एड्रेस की जांच में जुटी है. वहीं, अविभावक गुलशन ने बताया कि वह सुबह आए थे अपने बच्चों को घर लेकर चले गए. लेकिन वह दोबारा इसलिए आए कि बच्चे का बैग रह गया था. स्कूल की तरफ से बताया गया है कि बैग अंदर है. जब स्कूल खुलेगा तो बैग मिल जाएगा.