देहरादून: एडमिशन सत्र के बीच देहरादून के तमाम कॉलेजों में इन दिनों बॉलीवुड स्टार नाइट का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. इसी के चलते 27 अप्रैल को देहरादून के करीब एक दर्जन कॉलेजों में कई बॉलीवुड स्टार परफॉर्मेंस देने के लिए पहुंच रहे हैं. इन बॉलीवुड स्टार्स को देखने के लिए युवाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.
कभी एजुकेशन हब के नाम से जाने जाने वाला देहरादून आज हायर एजुकेशन के मामले में बॉलीवुड स्टार नाइट से ज्यादा ख्याति प्राप्त कर रहा है. देहरादून में अक्सर जिस कॉलेज में जितना बड़ा बॉलीवुड स्टार आता है उस कॉलेज को लेकर के छात्रों में ज्यादा चर्चाएं होती हैं. ऐसा ही इस वीकेंड देहरादून के तमाम कॉलेजों में देखने को मिल रहा है. दरअसल, इस वक्त सभी कॉलेजों में एडमिशन का दौर चल रहा है. लिहाजा छात्रों को रिझाने के लिए तमाम कॉलेजों में बड़े से बड़े बॉलीवुड स्टार को बुलाने और उनकी परफॉर्मेंस से बच्चों को आकर्षित करने की होड़ लगी हुई है.
27 अप्रैल को देहरादून शहर के तकरीबन आधा दर्जन कॉलेजों में बॉलीवुड स्टार्स नाइट का आयोजन किया जा रहा है. इनमें से बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में, सुनिधि चौहान एसजीआरआर यूनिवर्सिटी में, दून ग्रुप ऑफ कॉलेज में शाल्मली खोलगडे, शिवालिक ग्रुप का कॉलेज में सलमान अली पहुंच रहे हैं. इसके अलावा अन्य तमाम प्राइवेट कॉलेज और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज भी इसी तरह की बॉलीवुड स्टार नाइट का आयोजन कर रही हैं.
देहरादून के हब केंद्र माने जाने वाले शुद्दोवाला, नंदा की चौकी की तरफ मौजूद तमाम कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की तरफ अगर आप जाएं तो सड़क पर चलते हुए आपको तमाम कॉलेज और यूनिवर्सिटी के विज्ञापन देखने को मिलेंगे. इन विज्ञापनों के बीच में बॉलीवुड स्टार नाइट का इश्तहार है, जो छात्रों को आकर्षित करने के लिए लगाये गये हैं.
पढ़ें-CBSE Result 2022: एजुकेशन हब देहरादून का खराब प्रदर्शन, शिक्षाविदों ने जताई चिंता
पढे़ं- देहरादून में गरीब बच्चों के लिए चलाई जा रही है अनूठी पाठशाला, ठेले पर लगती है क्लास