कानपुर: भले ही शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारतीय क्रिकेटरों के मैच न हों लेकिन क्रिकेटप्रेमियों व दर्शकों के लिए मुंबई की गलियों से एक शानदार खबर सामने आई है. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो आने वाली 16 मार्च को शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बॉलीवुड के स्टार्स और सीएम योगी के अफसर एक दूसरे से भिड़ते दिखेंगे.
मैत्री मैच के प्रारूप की तरह होने वाले इस मैच को लेकर अभिनेता राजपाल यादव ने ग्रीनपार्क के उपनिदेशक खेल आरएन सिंह से फोन पर बात की. पहले तो मैच को मार्च के पहले हफ्ते में कराने की योजना बनी. लेकिन उन दिनों रणजी ट्राफी के टूर्नामेंट होने के चलते 10 मार्च तक के लिए मैत्री मैच को कैंसिंल कर दिया. फिर तय हुआ कि 16 मार्च को मैच कराया जाएगा. उप निदेशक खेल आरएन सिंह का कहना है कि 16 मार्च को शनिवार है. साथ ही अब मौसम भी पूरी तरह से बेहतर हो गया है. मार्च मध्य तक सर्दी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और फिर खिली धूप में हम मैच करा सकेंगे.
50 ओवर का होगा मैच: उप निदेशक खेल आरएन सिंह ने बताया कि मैच 50 ओवर का कराया जाएगा. इसकी पुष्टि खुद अभिनेता राजपाल यादव ने की है. उन्होंने मैच वाले दिन ग्राऊंड को बुक कराने के लिए भी कहा है. डे नाइट मैच होने से दर्शक दिनभर यहां मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. जल्द ही बालीवुड अभिनेता राजपाल यादव समेत अन्य अभिनेता ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण करने भी आएंगे.
30 से अधिक स्टार्स होंगे: उप निदेशक खेल आरएन सिंह ने बताया कि मार्च के दूसरे हफ्ते में होने वाले मैत्री मैच के दौरान जहां ग्रीनपार्क स्टेडियम में 30 से अधिक बालीवुड स्टार्स आएंगे. वहीं, उप्र शासन से मुख्य सचिव समेत अन्य आला अफसरों को बुलाने की योजना बनी है. बालीवुड टीम के कप्तान राजपाल यादव होंगे.