फिरोजाबाद: जिले में चल रहे 'फिरोजाबाद महोत्सव' में शनिवार की रात मशहूर बॉलीवुड सिंगर ममता शर्मा के नाम रही. उनके फिल्मी और धार्मिक गीतों पर श्रोता झूमते रहे. उनकी 'कान्हा बदनाम हुआ लाडली तेरे लिए' और 'अनारकली डिस्को चली' जैसी प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया.
आपको बता दें कि फिरोजाबाद जिले की स्थापना 5 फरवरी 1989 को हुई थी. 5 फरवरी को इस जिले का स्थापना दिवस मनाया जाता है. पिछले 2 साल से यूपी सरकार के पर्यटन विभाग ने 'फिरोजाबाद महोत्सव' का नाम देकर इस स्थापना दिवस की कमान अपने हाथों में ले ली है. तब से यहां पर यह अयोजन भव्य तरीके से मनाया जा रहा है, जो कि 10 दिवसीय होता है. इस बार भी 27 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक यह आयोजन मनाया जा रहा है, जिसमें कई जाने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं.
शनिवार को कई कार्यक्रम आयोजित हुए. मशहूर बॉलीबुड सिंगर ममता शर्मा ने श्रोताओं के खूब वाहवाही लूटी. शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया. इस कार्यक्रम में साबरी ब्रदर्स की भी प्रस्तुति रही. इसके बाद लखनऊ से आए कलाकार धीरेंद्र पांडेय का रामायण कथा का मंचन हुआ. कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर ममता शर्मा ने सुरों का जादू बिखेर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं. ममता शर्मा के गीतों पर श्रोता झुमते रहे.
यह भी पढ़ें : 10 साल की बच्ची की गला घोंटकर हत्या, पड़ोस में रहने वाली महिला हिरासत में