सरगुजा: सरगुजा में मैनपाट महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है. तीन दिवसीय इस आयोजन में दूर दूर से कलाकार इस फेस्टिवल में शामिल होने आ रहे हैं. बॉलीवुड के कलाकारों के अलावा देसी कलाकारों का जलवा भी इस महोत्सव में दिखेगा.
मैनपाट महोत्सव में क्या होगा खास: मैनपाट महोत्सव में बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ी कलाकारों की प्रस्तुति होगी. इसके अलावा भोजपुरी फिल्मों के कलाकार भी अपने परफॉर्मेंस से चार चांद लगाएंगे. इस फेस्टिवल में एडवेंचर स्पोर्ट्स, म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंटल और फोक डांस का रंग भी देखने को मिलेगा. पतंगबाजों की टोली, कठपुतली नृत्य और मलखंभ के खिलाड़ी भी मैनपाट महोत्सव में अपना टैलेंट दिखाएंगे.
लोक कलाकारों को दिया जाएगा मंच: मैनपाट महोत्सव में लोक कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा. सरगुजा के कलेक्टर विलास भोस्कर ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है. पूरे फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर एक टीम बनाई गई है जिसमें सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, अपर कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल और कई अधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है. इस फेस्टिवल में आरू साहू समेत लोक कलाकारों को मौका दिया जा रहा है. सरगुजा के लोक कलाकारों संजय सुरीला, रित्विका बनर्जी और आंचल मंडिलवार भी परफॉर्म करेंगे.
मैनपाट फेस्टिवल में और कौन होगा शामिल: मैनपाट फेस्टिवल में हास्य कवि सुरेंद्र दुबे, बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल, गायक रुप कुमार राठौड़, अल्ताफ राजा, कुमार सत्यम, भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव और अन्य कलाकार शिरकत करेंगे. ओडिशा और गुजरात के पतंगबाज कलाकारों को भी इस उत्सव में शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा है. इससे पहले तातापानी महोत्सव और झुमका महोत्सव ने छत्तीसगढ़ के लोगों का दिल जीता था. तातापनी महोत्सव में भोजपुरी स्टार्स से लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की थी.