बोकारो: जिले के बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ और करोड़ों की अवैध शराब बरामदगी मामले में बोकारो पुलिस काफी गंभीर दिख रही है. मामले को लेकर शुक्रवार को बोकारो रेंज के आईजी माइकल एस राज, डीआईजी और एसपी ने अवैध शराब फैक्ट्री का निरीक्षण कर जानकारी ली. पुलिस अवैध शराब फैक्ट्री के संचालक और इससे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आईजी माइकल राज ने शुक्रवार को अवैध शराब फैक्ट्री का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया.
अवैध शराब फैक्ट्री संचालक का पता लगाने में जुटी पुलिस
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आईजी माइकल एस राज ने कहा कि अब यह जांच का विषय है कि अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री कब से संचालित हो रही थी, क्योंकि जिस प्रकार से अवैध शराब फैक्ट्री में अत्याधुनिक सामान लगाए गए हैं इसमें खर्च भी काफी अधिक आया होगा. उन्होंने कहा कि जब्त शराब और स्प्रिट करोड़ों की है. फैक्ट्री मालिक कौन है और इसका संचालन कौन कर रहा था इसकी जांच की जा रही है.
लोगों की जान से खिलवाड़ करनेवाले बख्शे नहीं जाएंगेः आईजी
आईजी ने बताया कि पुलिस अनुसंधान में कई बातें निकलकर सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि यह बोकारो पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि अवैध विदेशी शराब बनाकर बेचने का जो काम करना लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करना में. इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों का पता लगाकर उनपर कार्रवाई की जाएगी.
बोकारो पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का किया था भंडाफोड़
बताते चलें कि गुरुवार को बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में आधुनिक तरीके से अवैध तरीके से नकली शराब का निर्माण करने की जानकारी मिलने पर बोकारो पुलिस ने छापेमारी की थी. जिसमें हजारों लीटर स्प्रिट और लगभग आठ हजार लीटर तैयार नकली शराब के अलावा रैपर, बॉटल, बॉटलिंग और पैकिंग मशीन जब्त की गई थी. हालांकि मामले में किसी की मौके से गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें-
बोकारो में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, अवैध शराब भट्टी को किया ध्वस्त