ETV Bharat / state

7 साल बाद मां से मिला मूक-बधिर बालक, बोकारो बाल कल्याण समिति की पहल - Child Welfare Committee - CHILD WELFARE COMMITTEE

Deaf and mute child reunited with family. बोकारो बाल कल्याण समिति की सार्थक पहल पर सात साल से लापता बच्चे को उनके परिजनों से मिलवाया गया. परिवार से बिछड़े बच्चे गोमिया के 17 वर्षीय बालक को माता-पिता से मिलवाया गया. बता दें बालक जन्म से ही बोलने और सुनने में असमर्थ है.

Bokaro Child Welfare Committee reunited with family child who missing for seven years
बोकारो बाल कल्याण समिति के साथ बच्चा और परिजन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 3:33 PM IST

बोकारोः बाल कल्याण समिति बोकारो के द्वारा फिर एक बार अपनों से बिछड़े बच्चे को उसका परिवार मिल पाया है. गोमिया प्रखंड के 17 वर्षीय बालक को उसके परिजनों से मिलवाया गया. बता दें कि बच्चा जन्म से ही बोलने में असमर्थ है. सात साल पूर्व बच्चा घर से निकल गया था. परिजनों ने अपने बच्चे की काफी तलाश की पर वो नहीं मिला. इसके बाद सीडब्ल्यूसी को इस मामले की जानकारी दी गयी.

जानकारी देते, बोकारो बाल कल्याण समिति (ETV Bharat)

2019 में घर से लापता बच्चे की जानकारी सीडब्ल्यूसी को दी गई थी, परंतु पता सही नहीं होने के कारण कोई लाभ नहीं हुआ. 6 महीने पूर्व बाबू दास टुडू सामाजिक कार्यकर्ता गोमिया द्वारा बोकारो बाल कल्याण समिति बोकारो के अध्यक्ष शंकर रवानी से संपर्क किया गया. इसके साथ ही पूरे मामले की जानकारी दी गई. इस मामले में बोकारो सीडब्ल्यूसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल सीडब्ल्यूसी से संपर्क किया. इसके बाद जरूरी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए गुरुवार को बच्चे को उसके माता-पिता को सौंपा दिया गया. इस पूरी प्रक्रिया के क्रियान्वयन में बाबू दास टुडू का योगदान सराहनीय रहा.

सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि यह बोकारो के लिए बड़ी उपलब्धि है कि 7 साल के बाद बच्चा अपने परिवार से मिल पाया. इस पूरी प्रक्रिया में जिला बाल संरक्षण विभाग बोकारो, पूर्वी मेदिनीपुर सीडब्ल्यूसी सीसीआई और पश्चिम बंगाल पुलिस का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ. इस मौके पर सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रगति शंकर, रेणु रंजन, 17 वर्षीय बच्चा, बच्चे के माता और पिता, बाबू दास टुडू, पश्चिम बंगाल पुलिस, सीसीआई बंगाल के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- शादी की हो चुकी थी पूरी तैयारी, लड़की ने हर रस्म किया पूरा, लेकिन बारात से पहले पहुंची पुलिस और ले गई दुल्हन - Police Stopped marriage

इसे भी पढ़ें- धनबाद सीडब्ल्यूसी अनाथों के लिए बना वरदान, विदेशी परिवार भी बच्चों को ले रहे हैं गोद - Dhanbad CWC

इसे भी पढ़ें- आदिम जनजाति के लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या मामला: सीडब्ल्यूसी ने लिया संज्ञान, रिम्स में होगा पोस्टमार्टम - murder of tribal girl of Palamau

बोकारोः बाल कल्याण समिति बोकारो के द्वारा फिर एक बार अपनों से बिछड़े बच्चे को उसका परिवार मिल पाया है. गोमिया प्रखंड के 17 वर्षीय बालक को उसके परिजनों से मिलवाया गया. बता दें कि बच्चा जन्म से ही बोलने में असमर्थ है. सात साल पूर्व बच्चा घर से निकल गया था. परिजनों ने अपने बच्चे की काफी तलाश की पर वो नहीं मिला. इसके बाद सीडब्ल्यूसी को इस मामले की जानकारी दी गयी.

जानकारी देते, बोकारो बाल कल्याण समिति (ETV Bharat)

2019 में घर से लापता बच्चे की जानकारी सीडब्ल्यूसी को दी गई थी, परंतु पता सही नहीं होने के कारण कोई लाभ नहीं हुआ. 6 महीने पूर्व बाबू दास टुडू सामाजिक कार्यकर्ता गोमिया द्वारा बोकारो बाल कल्याण समिति बोकारो के अध्यक्ष शंकर रवानी से संपर्क किया गया. इसके साथ ही पूरे मामले की जानकारी दी गई. इस मामले में बोकारो सीडब्ल्यूसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल सीडब्ल्यूसी से संपर्क किया. इसके बाद जरूरी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए गुरुवार को बच्चे को उसके माता-पिता को सौंपा दिया गया. इस पूरी प्रक्रिया के क्रियान्वयन में बाबू दास टुडू का योगदान सराहनीय रहा.

सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि यह बोकारो के लिए बड़ी उपलब्धि है कि 7 साल के बाद बच्चा अपने परिवार से मिल पाया. इस पूरी प्रक्रिया में जिला बाल संरक्षण विभाग बोकारो, पूर्वी मेदिनीपुर सीडब्ल्यूसी सीसीआई और पश्चिम बंगाल पुलिस का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ. इस मौके पर सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रगति शंकर, रेणु रंजन, 17 वर्षीय बच्चा, बच्चे के माता और पिता, बाबू दास टुडू, पश्चिम बंगाल पुलिस, सीसीआई बंगाल के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- शादी की हो चुकी थी पूरी तैयारी, लड़की ने हर रस्म किया पूरा, लेकिन बारात से पहले पहुंची पुलिस और ले गई दुल्हन - Police Stopped marriage

इसे भी पढ़ें- धनबाद सीडब्ल्यूसी अनाथों के लिए बना वरदान, विदेशी परिवार भी बच्चों को ले रहे हैं गोद - Dhanbad CWC

इसे भी पढ़ें- आदिम जनजाति के लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या मामला: सीडब्ल्यूसी ने लिया संज्ञान, रिम्स में होगा पोस्टमार्टम - murder of tribal girl of Palamau

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.