ETV Bharat / state

बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में हरियाणा के पुलिस कांस्टेबल का कमाल, फिटनेस को लेकर युवाओं में जगा रहा अलख - Bodybuilder Rahul Rao - BODYBUILDER RAHUL RAO

Bodybuilder Rahul Rao: फरीदाबाद के राहुल राव पर फिटनेस का जूनून इस कदर सवार है कि वो किसी भी हालत में वर्कआउट करना नहीं भूलते. राहुल राव एक बॉडी बिल्डर हैं. वो हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत भी हैं. जानें उनकी कहानी.

Rahul Rao Faridabad Police
Rahul Rao Faridabad Police (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 25, 2024, 10:49 AM IST

Updated : Jun 25, 2024, 10:59 AM IST

बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में हरियाणा के पुलिस कांस्टेबल का कमाल, फिटनेस को लेकर युवाओं में जगा रहा अलख (Etv Bharat)

फरीदाबाद: बॉक्सिंग और कुश्ती के बाद अब हरियाणा के युवाओं का रुझान बॉडी बिल्डिंग की तरफ भी बढ़ रहा है. खेल हो या नौकरी युवा खुद को फिट रखने के लिए जिम में जमकर पसीना बहा रहें हैं. फरीदाबाद के राहुल राव पर तो फिटनेस का जूनून इस कदर सवार है कि वो किसी भी हालत में वर्कआउट करना नहीं भूलते. राहुल राव एक बॉडी बिल्डर हैं. वो हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत भी हैं. नौकरी के बाद राहुल अपनी प्रैक्टिस पर खूब ध्यान देते हैं.

बॉडी बिल्डर पुलिस कांस्टेबल: ईटीवी भारत से बातचीत में राहुल राव ने बताया "बचपन से ही मुझे बॉडी बिल्डिंग का शौक था, क्योंकि मेरे बड़े भाई मनोज भी बॉडी बिल्डर रह चुके हैं. यही वजह है कि मैं बॉडी बिल्डिंग की तरफ आगे बढ़ता चला गया. इस बीच मेरी नौकरी हरियाणा पुलिस में लग गई और नौकरी के साथ-साथ मैं बॉडी बिल्डिंग पर भी ध्यान दे रहा हूं. अभी तक मैं हरियाणा पुलिस डिपार्टमेंट के लिए कई मेडल जीत चुका हूं"

Rahul Rao Faridabad Police
कई प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं राहुल राव (Etv Bharat)

कई प्रतियोगिताओं में जीत चुके मेडल: राहुल ने बताया कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में वो बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन में मेडल ला चुके हैं. इसके अलावा ऑल इंडिया पुलिस गेम में सिल्वर और गोल्ड मेडल आ चुका है. हालांकि पिछले साल आयोजित ऑल इंडिया पुलिस गेम में राहुल इंजरी की वजह से पार्टिसिपेट नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार वो पूरी तरह से तैयार हैं. राहुल ने कहा कि मेरा लक्ष्य बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन में गोल्ड मेडल लाना है.

Rahul Rao Faridabad Police
मिस्टर हरियाणा रह चुके हैं राहुल (Etv Bharat)

'टाइम मैनेजमेंट जरूरी': सेहत का राज बताते हुए राहुल ने कहा "यदि टाइम का मैनेजमेंट करना आपको सही ढंग से आता है, तो कुछ भी आपके लिए असंभव नहीं है. मैं पुलिस की नौकरी में हूं. पुलिस की नौकरी में काफ़ी भाग दौड़ करनी पड़ता है. इसके बावजूद भी अपने मैं बॉडी बिल्डिंग पर ध्यान देता हूं. सेहत का मैं पूरा ख्याल रखता हूं. रोज सुबह और शाम में जिम जाता हूं. खान-पान का भी विशेष ध्यान देना पड़ता है. अगर किसी भी तरह से टाइम मैनेजमेंट में चूक होती है, तो जो देश के लिए मेरा गोल्ड मेडल आने का सपना है. वो पूरा नहीं हो पाएगा.

Rahul Rao Faridabad Police
फरीदाबाद में बतौर कांस्टेबल कर रहे काम (Etv Bharat)

मिस्टर इंडिया बनना लक्ष्य: राहुल ने बताया "मेरे परिवार का शुरू से ही स्पोर्ट रहा है. खास तौर पर मेरे बड़े भाई मनोज राव का. जिन्होंने मुझे बॉडी बिल्डिंग का गुर सिखाया. मेरे गुरु भी मेरे बड़े भाई मनोज ही हैं और मैं अपने बॉडी बिल्डिंग का पूरा श्रेय अपने बड़े भाई मनोज राव को ही देता हूं. यही वजह है कि आज मैं इस पोजीशन पर हूं. राहुल ने आजकल के युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी. राहुल ने कहा कि युवा जिस भी फील्ड में जाना चाहते हैं. उसके लिए कड़ी मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलेगी.

राहुल राव गुरुग्राम के रहने वाले हैं. 2018 में वो मिस्टर हरियाणा भी रह चुके हैं. राहुल राव का टारगेट मिस्टर इंडिया बनना है. राहुल के मुताबिक परिवार के साथ पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से भी उनको पूरा सहयोग मिल रहा है. राहुल राव के मुताबिक वो युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जारूक करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सतीश चोपड़ा जरूरतमंदों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं, समाज सेवा का ऐसा जुनून कि खुद को कर दिया 'स्वाह' - Satish Chopra Social Worker

बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में हरियाणा के पुलिस कांस्टेबल का कमाल, फिटनेस को लेकर युवाओं में जगा रहा अलख (Etv Bharat)

फरीदाबाद: बॉक्सिंग और कुश्ती के बाद अब हरियाणा के युवाओं का रुझान बॉडी बिल्डिंग की तरफ भी बढ़ रहा है. खेल हो या नौकरी युवा खुद को फिट रखने के लिए जिम में जमकर पसीना बहा रहें हैं. फरीदाबाद के राहुल राव पर तो फिटनेस का जूनून इस कदर सवार है कि वो किसी भी हालत में वर्कआउट करना नहीं भूलते. राहुल राव एक बॉडी बिल्डर हैं. वो हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत भी हैं. नौकरी के बाद राहुल अपनी प्रैक्टिस पर खूब ध्यान देते हैं.

बॉडी बिल्डर पुलिस कांस्टेबल: ईटीवी भारत से बातचीत में राहुल राव ने बताया "बचपन से ही मुझे बॉडी बिल्डिंग का शौक था, क्योंकि मेरे बड़े भाई मनोज भी बॉडी बिल्डर रह चुके हैं. यही वजह है कि मैं बॉडी बिल्डिंग की तरफ आगे बढ़ता चला गया. इस बीच मेरी नौकरी हरियाणा पुलिस में लग गई और नौकरी के साथ-साथ मैं बॉडी बिल्डिंग पर भी ध्यान दे रहा हूं. अभी तक मैं हरियाणा पुलिस डिपार्टमेंट के लिए कई मेडल जीत चुका हूं"

Rahul Rao Faridabad Police
कई प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं राहुल राव (Etv Bharat)

कई प्रतियोगिताओं में जीत चुके मेडल: राहुल ने बताया कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में वो बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन में मेडल ला चुके हैं. इसके अलावा ऑल इंडिया पुलिस गेम में सिल्वर और गोल्ड मेडल आ चुका है. हालांकि पिछले साल आयोजित ऑल इंडिया पुलिस गेम में राहुल इंजरी की वजह से पार्टिसिपेट नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार वो पूरी तरह से तैयार हैं. राहुल ने कहा कि मेरा लक्ष्य बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन में गोल्ड मेडल लाना है.

Rahul Rao Faridabad Police
मिस्टर हरियाणा रह चुके हैं राहुल (Etv Bharat)

'टाइम मैनेजमेंट जरूरी': सेहत का राज बताते हुए राहुल ने कहा "यदि टाइम का मैनेजमेंट करना आपको सही ढंग से आता है, तो कुछ भी आपके लिए असंभव नहीं है. मैं पुलिस की नौकरी में हूं. पुलिस की नौकरी में काफ़ी भाग दौड़ करनी पड़ता है. इसके बावजूद भी अपने मैं बॉडी बिल्डिंग पर ध्यान देता हूं. सेहत का मैं पूरा ख्याल रखता हूं. रोज सुबह और शाम में जिम जाता हूं. खान-पान का भी विशेष ध्यान देना पड़ता है. अगर किसी भी तरह से टाइम मैनेजमेंट में चूक होती है, तो जो देश के लिए मेरा गोल्ड मेडल आने का सपना है. वो पूरा नहीं हो पाएगा.

Rahul Rao Faridabad Police
फरीदाबाद में बतौर कांस्टेबल कर रहे काम (Etv Bharat)

मिस्टर इंडिया बनना लक्ष्य: राहुल ने बताया "मेरे परिवार का शुरू से ही स्पोर्ट रहा है. खास तौर पर मेरे बड़े भाई मनोज राव का. जिन्होंने मुझे बॉडी बिल्डिंग का गुर सिखाया. मेरे गुरु भी मेरे बड़े भाई मनोज ही हैं और मैं अपने बॉडी बिल्डिंग का पूरा श्रेय अपने बड़े भाई मनोज राव को ही देता हूं. यही वजह है कि आज मैं इस पोजीशन पर हूं. राहुल ने आजकल के युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी. राहुल ने कहा कि युवा जिस भी फील्ड में जाना चाहते हैं. उसके लिए कड़ी मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलेगी.

राहुल राव गुरुग्राम के रहने वाले हैं. 2018 में वो मिस्टर हरियाणा भी रह चुके हैं. राहुल राव का टारगेट मिस्टर इंडिया बनना है. राहुल के मुताबिक परिवार के साथ पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से भी उनको पूरा सहयोग मिल रहा है. राहुल राव के मुताबिक वो युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जारूक करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सतीश चोपड़ा जरूरतमंदों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं, समाज सेवा का ऐसा जुनून कि खुद को कर दिया 'स्वाह' - Satish Chopra Social Worker

Last Updated : Jun 25, 2024, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.