हमीरपुर : जलालपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता युवक का शव सोमवार की सुबह सरीला में तालाब के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के मुताबिक शव पर चोट के निशान हैं. उन्होंने हत्या की आशंका जताई है.
थाना क्षेत्र के ममना गांव निवासी अजय ने बताया कि उसका पारिवारिक भाई सचिन (22) पुत्र डिल्लीपत ईंट भट्ठा में काम करता था. वह गांव के एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था. 26 अप्रैल के दिन आठ बजे वह घर से अचानक लापता हो गया. देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे फोन किया. लेकिन उसका नंबर बंद मिला. इसके बाद परिजनों ने उसकी रिश्तेदारों की यहां तलाश की. लेकिन उसका, कुछ पता नहीं चला.
रविवार की शाम पिता ने गुमशुदगी की शिकायत जलालपुर थाना में दर्ज कराई. सोमवार सुबह जब एक परिजन शौच के लिए गांव के छेड़ी रोड में स्थित तालाब के पास गए तो तालाब के निकट झाड़ियों में सचिन का शव पड़ा देखा. शव पड़े होने की सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया.
फॉरेंसिक टीम और सीओ सरीला डॉग स्काययड की टीम ने घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की. मृतक और अन्य परिजनों ने बताया, कि सचिन के हाथ, पैर और गले में चोट के निशान हैं. परिजनों ने सचिन की हत्या कर शव झाड़ियो में फेंके जाने की बात कही है. गांव के प्रधान जितेंद्र ने बताया, कि गांव और आसपास के दो दर्जन के करीब युवा बिच्छू गैंग से जुड़े हैं. मृतक की उनसे जान पहचान थी. हालांकि, पिछले एक वर्ष से वह बिच्छू गैंग के लड़कों से दूर रहने लगा था.
थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों ही एंगल पर जांच कर रही है. फिलहाल, तहरीर मिल गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. सीओ आशीष यादव ने बताया, कि एक दिन पूर्व पुलिस को गुमशुदगी की सूचना मिली थी. सुबह शव तालाब के पास जंगल में पड़ा मिला है. गले में चोट के निशान है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना का खुलासा किया जायेगा.