ETV Bharat / state

धान रोपने के लिए घर से बुलाया, खेत जोतने से मना किया तो मारकर नहर के पास फेंक दिया - Nawada MURDER - NAWADA MURDER

Murder In Nawada: नवादा में युवक का शव नहर किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने मर्डर की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के जियापुर टाल गांव की है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर

नालंदा में शव मिला
नालंदा में शव मिला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 16, 2024, 5:12 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में एक के बाद एक बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के जियापुर टाल गांव की है. जहां नहर किनारे पुलिस ने एक शख्स का शव बरामद किया है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. शव शिनाख्त के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, घटना के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया.

"नहर किनारे संदिग्ध अवस्था में युवक मुकेश चौहान का शव मिला है, हालांकि परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इस संबंध में परिवारजनों द्वारा दिए गए आवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अनुसंधान कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामला जांच का विषय है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." -रूपेश कुमार, थानाध्यक्ष, वारिसलीगंज, नवादा

नवादा में शव बरामद: मृतक युवक की पहचान जियापुर टाल गांव निवासी स्व. सुरेश चौहान का पुत्र मुकेश चौहान के रूप में की गई है. परिजन बाल्मीकि चौहान एवं सिकंदर चौहान ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने संजय यादव ने खेत जोतने के लिए घर से बुलाकर ले गया था और 5 सौ रुपया उसे दिया था. खेत विवादित था जिसको लेकर मुकेश खेत जोतने नहीं जा रहा था.

खेत जोतने से मना किया तो मारकर फेंका: परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह संजय यादव ने घर से बुलाकर ले गया और कहा हम खड़ा होकर खेत जोतकर धान रोपवाएंगे. इसी क्रम में दोनों के बीच बहस हो गई. फिर उसे मारपीट कर हत्या कर नहर किनारे फेंक दिया है. सूचना पर मौके पर पहुंचे तो मुकेश का शव पड़ा हुआ था. फिलहाल वारिसलीगंज थाने पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें

नवादा: बिहार के नवादा में एक के बाद एक बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के जियापुर टाल गांव की है. जहां नहर किनारे पुलिस ने एक शख्स का शव बरामद किया है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. शव शिनाख्त के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, घटना के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया.

"नहर किनारे संदिग्ध अवस्था में युवक मुकेश चौहान का शव मिला है, हालांकि परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इस संबंध में परिवारजनों द्वारा दिए गए आवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अनुसंधान कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामला जांच का विषय है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." -रूपेश कुमार, थानाध्यक्ष, वारिसलीगंज, नवादा

नवादा में शव बरामद: मृतक युवक की पहचान जियापुर टाल गांव निवासी स्व. सुरेश चौहान का पुत्र मुकेश चौहान के रूप में की गई है. परिजन बाल्मीकि चौहान एवं सिकंदर चौहान ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने संजय यादव ने खेत जोतने के लिए घर से बुलाकर ले गया था और 5 सौ रुपया उसे दिया था. खेत विवादित था जिसको लेकर मुकेश खेत जोतने नहीं जा रहा था.

खेत जोतने से मना किया तो मारकर फेंका: परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह संजय यादव ने घर से बुलाकर ले गया और कहा हम खड़ा होकर खेत जोतकर धान रोपवाएंगे. इसी क्रम में दोनों के बीच बहस हो गई. फिर उसे मारपीट कर हत्या कर नहर किनारे फेंक दिया है. सूचना पर मौके पर पहुंचे तो मुकेश का शव पड़ा हुआ था. फिलहाल वारिसलीगंज थाने पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें

नवादा के राइस मिल में गार्ड का शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, सवाल- आखिर कैसे हुई मौत ? - DEATH IN NAWADA

नवादा में मुखिया की हत्या, सरकारी स्कूल के कैंपस में मिला शव, इलाके में सनसनी - Mukhiya Shot Dead In Nawada

जीविका में काम करना पड़ा महंगा, ससुरालवालों पर जहर देकर विवाहिता को मारने का आरोप - Murder by poisoning in Nawada

नवादा में बहन की विदाई करने गये भाई के साथ मारपीट, झगड़ा छुड़ाने गये ससुर की पीट-पीटकर हत्या - Beating to death in Nawada

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.