नवादा: बिहार के नवादा में एक के बाद एक बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के जियापुर टाल गांव की है. जहां नहर किनारे पुलिस ने एक शख्स का शव बरामद किया है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. शव शिनाख्त के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, घटना के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया.
"नहर किनारे संदिग्ध अवस्था में युवक मुकेश चौहान का शव मिला है, हालांकि परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इस संबंध में परिवारजनों द्वारा दिए गए आवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अनुसंधान कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामला जांच का विषय है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." -रूपेश कुमार, थानाध्यक्ष, वारिसलीगंज, नवादा
नवादा में शव बरामद: मृतक युवक की पहचान जियापुर टाल गांव निवासी स्व. सुरेश चौहान का पुत्र मुकेश चौहान के रूप में की गई है. परिजन बाल्मीकि चौहान एवं सिकंदर चौहान ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने संजय यादव ने खेत जोतने के लिए घर से बुलाकर ले गया था और 5 सौ रुपया उसे दिया था. खेत विवादित था जिसको लेकर मुकेश खेत जोतने नहीं जा रहा था.
खेत जोतने से मना किया तो मारकर फेंका: परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह संजय यादव ने घर से बुलाकर ले गया और कहा हम खड़ा होकर खेत जोतकर धान रोपवाएंगे. इसी क्रम में दोनों के बीच बहस हो गई. फिर उसे मारपीट कर हत्या कर नहर किनारे फेंक दिया है. सूचना पर मौके पर पहुंचे तो मुकेश का शव पड़ा हुआ था. फिलहाल वारिसलीगंज थाने पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें