ETV Bharat / state

दिल्ली के रोहिणी में फ्लैट में बंद मिला रिटायर्ड प्रोफेसर का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Dead body found in Rohini

दिल्ली के रोहिणी में एक फ्लैट में रिटायर्ड प्रोफेसर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

रोहिणी में फ्लैट में बंद मिला रिटायर्ड प्रोफेसर का शव
रोहिणी में फ्लैट में बंद मिला रिटायर्ड प्रोफेसर का शव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 19, 2024, 7:35 PM IST

रोहिणी में फ्लैट में बंद मिला रिटायर्ड प्रोफेसर का शव (etv bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साउथ रोहिणी थाना इलाके में एक बंद फ्लैट से पुलिस ने शव बरामद किया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बुधवार सुबह अचानक से फ्लैट से बदबू आने लगी, जिसके बाद लोग घर से बाहर आए और देखा तो फ्लैट अंदर से बंद था. ऐसे में उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया की फ्लैट अंदर से बंद है. साथ ही बहुत तेज बदबू आ रही, जिसके बाद पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा एक शव जमीन पर पड़ा हुआ है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए तुरंत मौके पर क्राइम टीम को बुलाया.

साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. लोगों ने बताया कि मृतक का नाम डॉ. एम के मोहंती है, जिनकी उम्र करीबन 55 से 60 साल है. मृतक व्यक्ति रिटायर्ड प्रोफेसर थे. लोगों के मुताबिक, तकरीबन दो दिन पहले उन्हें देखा गया था. हालांकि, ये भी बताया जा रहा है कि दो तीन दिन पहले उनकी मौत हुई है, जिसकी वजह से बदबू आ रही थी.

जानकारी के मुताबिक, शव पर किसी प्रकार का कोई भी निशान नहीं मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इस शख्स की मौत हार्टअटैक की वजह हुई होगी. लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में बंद फ्लैट से बरामद किए इस शख्स की मौत आखिर कैसे हुई. फिलहाल ये जांच का विषय है, लेकिन अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान समाने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:

रोहिणी में फ्लैट में बंद मिला रिटायर्ड प्रोफेसर का शव (etv bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साउथ रोहिणी थाना इलाके में एक बंद फ्लैट से पुलिस ने शव बरामद किया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बुधवार सुबह अचानक से फ्लैट से बदबू आने लगी, जिसके बाद लोग घर से बाहर आए और देखा तो फ्लैट अंदर से बंद था. ऐसे में उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया की फ्लैट अंदर से बंद है. साथ ही बहुत तेज बदबू आ रही, जिसके बाद पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा एक शव जमीन पर पड़ा हुआ है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए तुरंत मौके पर क्राइम टीम को बुलाया.

साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. लोगों ने बताया कि मृतक का नाम डॉ. एम के मोहंती है, जिनकी उम्र करीबन 55 से 60 साल है. मृतक व्यक्ति रिटायर्ड प्रोफेसर थे. लोगों के मुताबिक, तकरीबन दो दिन पहले उन्हें देखा गया था. हालांकि, ये भी बताया जा रहा है कि दो तीन दिन पहले उनकी मौत हुई है, जिसकी वजह से बदबू आ रही थी.

जानकारी के मुताबिक, शव पर किसी प्रकार का कोई भी निशान नहीं मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इस शख्स की मौत हार्टअटैक की वजह हुई होगी. लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में बंद फ्लैट से बरामद किए इस शख्स की मौत आखिर कैसे हुई. फिलहाल ये जांच का विषय है, लेकिन अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान समाने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.