धनबाद: जोड़ापोखर थाना इलाके में एक तालब से नाबालिग का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जैसे ही लोगों को इस बारे में जानकारी मिली लोग मौके पर जुट गए. शव की पहचान इमामबाड़ा इलाके के रहने वाले 15 वर्षीय रेहान अली के रूप में की गई है. रेहान अपनी नानी के घर में रहता था. उसकी तीन बहनें हैं और पिता का साया पहले ही सिर से उठ चुका है. मां सोनी पटना में रहती है. जहां वह काम करती है.
रेहान के मामा विक्कू के मुताबिक वह बुधवार को काम पर गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन भी कई गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. गुरुवार को शव तलाब से बरामद किया गया है.शव को देखकर लोगों को गुस्सा भड़क गया और उन्होंने उसे एंबुलेंस से झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग के भागा के पास सड़क पर रख रोड जाम कर दिया.
देर शाम से रात तक इस मार्ग को जाम कर लोगों ने मुआवजे की मांग की. इस दौरान करीब दो घंटे से अधिक तक सड़क जाम रहा. जिसके कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां सड़क पर आने जाने वाले के साथ लोगों की नोकझोंक भी हुई.
सूचना मिलने के बाद झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रतिनिधि सूरज सिंह और राजू खान मौके पर पहुंचे. विधायक की ओर से 30 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दी गई. वहीं, सरकार की ओर से दिए जाने वाले लाभ का आश्वासन भी दिया गया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तालाब के सौंदर्यकरण के काम पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों ने तालाब में अधिक गड्ढा होने और सुरक्षा के उपाय नहीं होने के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें:
तीन लाख मुआवजा मिलने पर देर रात सड़क जाम हटा, हाइवा की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई थी मौत