ETV Bharat / state

नाबालिग का शव तालाब से बरामद, लोगों ने किया सड़क जाम - Dead Body Found From Pond - DEAD BODY FOUND FROM POND

Body of minor boy recovered from pond. धनबाद में एक नाबालिग का शव तालाब से बरामद होने के बाद लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया. इस दौरान सड़क जाम होने से लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. मुआवजे के आश्ववास के बाद लोग शांत हुए.

DEAD BODY FOUND FROM POND
हंगामा करते लोग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 10:09 AM IST

Updated : Sep 13, 2024, 10:19 AM IST

धनबाद: जोड़ापोखर थाना इलाके में एक तालब से नाबालिग का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जैसे ही लोगों को इस बारे में जानकारी मिली लोग मौके पर जुट गए. शव की पहचान इमामबाड़ा इलाके के रहने वाले 15 वर्षीय रेहान अली के रूप में की गई है. रेहान अपनी नानी के घर में रहता था. उसकी तीन बहनें हैं और पिता का साया पहले ही सिर से उठ चुका है. मां सोनी पटना में रहती है. जहां वह काम करती है.

मृतक के परिजन (ईटीवी भारत)

रेहान के मामा विक्कू के मुताबिक वह बुधवार को काम पर गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन भी कई गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. गुरुवार को शव तलाब से बरामद किया गया है.शव को देखकर लोगों को गुस्सा भड़क गया और उन्होंने उसे एंबुलेंस से झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग के भागा के पास सड़क पर रख रोड जाम कर दिया.

Dead Body Found From Pond
मौके पर पहुंची पुलिस (ईटीवी भारत)

देर शाम से रात तक इस मार्ग को जाम कर लोगों ने मुआवजे की मांग की. इस दौरान करीब दो घंटे से अधिक तक सड़क जाम रहा. जिसके कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां सड़क पर आने जाने वाले के साथ लोगों की नोकझोंक भी हुई.

सूचना मिलने के बाद झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रतिनिधि सूरज सिंह और राजू खान मौके पर पहुंचे. विधायक की ओर से 30 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दी गई. वहीं, सरकार की ओर से दिए जाने वाले लाभ का आश्वासन भी दिया गया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तालाब के सौंदर्यकरण के काम पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों ने तालाब में अधिक गड्ढा होने और सुरक्षा के उपाय नहीं होने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:

पाकुड़ में मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम - one person death in pakur

तीन लाख मुआवजा मिलने पर देर रात सड़क जाम हटा, हाइवा की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई थी मौत

धनबाद: जोड़ापोखर थाना इलाके में एक तालब से नाबालिग का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जैसे ही लोगों को इस बारे में जानकारी मिली लोग मौके पर जुट गए. शव की पहचान इमामबाड़ा इलाके के रहने वाले 15 वर्षीय रेहान अली के रूप में की गई है. रेहान अपनी नानी के घर में रहता था. उसकी तीन बहनें हैं और पिता का साया पहले ही सिर से उठ चुका है. मां सोनी पटना में रहती है. जहां वह काम करती है.

मृतक के परिजन (ईटीवी भारत)

रेहान के मामा विक्कू के मुताबिक वह बुधवार को काम पर गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन भी कई गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. गुरुवार को शव तलाब से बरामद किया गया है.शव को देखकर लोगों को गुस्सा भड़क गया और उन्होंने उसे एंबुलेंस से झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग के भागा के पास सड़क पर रख रोड जाम कर दिया.

Dead Body Found From Pond
मौके पर पहुंची पुलिस (ईटीवी भारत)

देर शाम से रात तक इस मार्ग को जाम कर लोगों ने मुआवजे की मांग की. इस दौरान करीब दो घंटे से अधिक तक सड़क जाम रहा. जिसके कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां सड़क पर आने जाने वाले के साथ लोगों की नोकझोंक भी हुई.

सूचना मिलने के बाद झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रतिनिधि सूरज सिंह और राजू खान मौके पर पहुंचे. विधायक की ओर से 30 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दी गई. वहीं, सरकार की ओर से दिए जाने वाले लाभ का आश्वासन भी दिया गया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तालाब के सौंदर्यकरण के काम पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों ने तालाब में अधिक गड्ढा होने और सुरक्षा के उपाय नहीं होने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:

पाकुड़ में मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम - one person death in pakur

तीन लाख मुआवजा मिलने पर देर रात सड़क जाम हटा, हाइवा की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई थी मौत

Last Updated : Sep 13, 2024, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.