ETV Bharat / state

दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - Young Man Body Found - YOUNG MAN BODY FOUND

दिल्ली के जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मंच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

delhi news
ब्रह्मपुरी इलाके में युवक का मिला शव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 10, 2024, 10:35 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जफराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मपुरी की एक गली में युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है .पुलिस का कहना है कि शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ब्रह्मपुरी के गली नंबर 22 में युवक का शव की सूचना दी. सूचना मिलते ही जफराबाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि पता युवक की मौत किस हालात में हुई है पता चल सके.

इससे पहले दिल्ली के मीठापुर इलाके में अपराधियों ने एक घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट के दौरान विरोध करने एक बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 63 वर्षीय दयाराम यादव के रूप में हुई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई हैं. घटना के बाद इलाके में लोग सदमे में हैं. लोगों का कहना है कि इलाके में कभी भी पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होती है जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद है.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जफराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मपुरी की एक गली में युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है .पुलिस का कहना है कि शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ब्रह्मपुरी के गली नंबर 22 में युवक का शव की सूचना दी. सूचना मिलते ही जफराबाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि पता युवक की मौत किस हालात में हुई है पता चल सके.

इससे पहले दिल्ली के मीठापुर इलाके में अपराधियों ने एक घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट के दौरान विरोध करने एक बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 63 वर्षीय दयाराम यादव के रूप में हुई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई हैं. घटना के बाद इलाके में लोग सदमे में हैं. लोगों का कहना है कि इलाके में कभी भी पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होती है जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद है.

ये भी पढ़ें: पुलिस की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए मीठापुर इलाके में बुजुर्ग की हत्या, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारा चाकू

ये भी पढ़ें: दिल्ली में निर्माणाधीन बिल्डिंग में टाइल्स लगाने के दौरान दो मजदूरों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.