ETV Bharat / state

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में खून से लथपथ पड़ा मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - young man body

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 30, 2024, 10:56 AM IST

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मंच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

delhi news
खून से लथपथ मिला युवक का शव (ETV Bharat)

खून से लथपथ मिला युवक का शव (ETV Bharat)

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में शनिवार देर रात को उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरा हुआ मिला. मौके पर क्राइम टीम और फोरेंसिक विभाग को भी बुलाया गया और सभी साक्ष्य जुटाए. इसके बाद युवक को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया. साथ ही युवक के परिजनों को भी सूचित किया गया. जिसके बाद मृतक के परिजन भी संजय गांधी अस्पताल पहुंचे.

मृतक की पहचान 28 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ मंगोलपुरी इलाके में रहता था. वह सुल्तानपुरी में टेंट का काम करता था. वहीं, अस्पताल पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है. जबकि जिसके यहां वह काम करता था उनका कहना है कि उसे अक्सर दौरा पड़ता था. उस दिन भी दौरा पड़ने के कारण युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: दादरी में दो पक्षों के विवाद में हुई फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

खून से लथपथ मिला युवक का शव (ETV Bharat)

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में शनिवार देर रात को उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरा हुआ मिला. मौके पर क्राइम टीम और फोरेंसिक विभाग को भी बुलाया गया और सभी साक्ष्य जुटाए. इसके बाद युवक को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया. साथ ही युवक के परिजनों को भी सूचित किया गया. जिसके बाद मृतक के परिजन भी संजय गांधी अस्पताल पहुंचे.

मृतक की पहचान 28 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ मंगोलपुरी इलाके में रहता था. वह सुल्तानपुरी में टेंट का काम करता था. वहीं, अस्पताल पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है. जबकि जिसके यहां वह काम करता था उनका कहना है कि उसे अक्सर दौरा पड़ता था. उस दिन भी दौरा पड़ने के कारण युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: दादरी में दो पक्षों के विवाद में हुई फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.