ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप - deadbody of young man found - DEADBODY OF YOUNG MAN FOUND

भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया इलाके के एक गांव में सरकारी स्कूल परिसर में एक पेड़ पर युवक का शव मिला. परिजनों के अनुसार युवक की हत्या की गई है, जबकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

deadbody of young man found
सरकारी स्कूल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव (PHOTO ETV BHARAT Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 20, 2024, 4:36 PM IST

भीलवाड़ा: जिले के बिजोलिया थाना क्षेत्र के कास्या गांव के सरकारी विद्यालय परिसर में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मामले में मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कहा जा सकेगा कि युवक की हत्या हुई है या इसने आत्महत्या की है.

बिजौलिया थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया कि बिजोलिया थाना क्षेत्र के कास्या निवासी 19 वर्षीय अभिषेक पुत्र बहादुर बंजारा का शव कास्या गांव के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल परिसर में पेड़ पर लटका मिला. मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल,पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को बिजोलिया अस्पताल की मोर्चरी रखवाया. इस बीच मृतक के परिजनों ने मोर्चरी में पुलिस के समक्ष युवक की हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो जाती और हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक पोस्टमार्टम नहीं करने दिया जाएगा.

पढ़ें: सिरोही में बवाल : युवती की मौत के बाद भड़के लोग, ड्राइवर के घर पर हमला और शव में लगा दी आग

मृतक के चाचा विजयपाल ने गांव के ही एक व्यक्ति सहित अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट पेश की है. इधर, बिजोलिया थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने कहा कि युवक अभिषेक की हत्या हुई है या आत्महत्या. इस मामले की जांच की जा रही है और प्रेम प्रसंग के मामले की भी जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार अभिषेक बंजारा की हत्या के मामले में प्रारंभिक तौर पर प्रेम प्रसंग माना जा रहा है.अभिषेक के गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. ऐसे में अब पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.

भीलवाड़ा: जिले के बिजोलिया थाना क्षेत्र के कास्या गांव के सरकारी विद्यालय परिसर में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मामले में मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कहा जा सकेगा कि युवक की हत्या हुई है या इसने आत्महत्या की है.

बिजौलिया थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया कि बिजोलिया थाना क्षेत्र के कास्या निवासी 19 वर्षीय अभिषेक पुत्र बहादुर बंजारा का शव कास्या गांव के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल परिसर में पेड़ पर लटका मिला. मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल,पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को बिजोलिया अस्पताल की मोर्चरी रखवाया. इस बीच मृतक के परिजनों ने मोर्चरी में पुलिस के समक्ष युवक की हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो जाती और हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक पोस्टमार्टम नहीं करने दिया जाएगा.

पढ़ें: सिरोही में बवाल : युवती की मौत के बाद भड़के लोग, ड्राइवर के घर पर हमला और शव में लगा दी आग

मृतक के चाचा विजयपाल ने गांव के ही एक व्यक्ति सहित अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट पेश की है. इधर, बिजोलिया थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने कहा कि युवक अभिषेक की हत्या हुई है या आत्महत्या. इस मामले की जांच की जा रही है और प्रेम प्रसंग के मामले की भी जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार अभिषेक बंजारा की हत्या के मामले में प्रारंभिक तौर पर प्रेम प्रसंग माना जा रहा है.अभिषेक के गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. ऐसे में अब पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.