उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के थाना गंगाघाट क्षेत्र के रतिरामपूरवा झील में नए साल के अवसर पर रील बना रहे बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो गया. रीन बनाते समय अचानक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे झील में 7 बच्चे डूबे गए. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से 6 बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 14 वर्षीय उमेर पुत्र मेहताब आलम की डूबने से मौत हो गई.
नए साल का जश्न मनाने के लिए 7 बच्चे नाव पर सवार होकर झील में गए थे. रील बनाने के दौरान अचानक नाव पलट गई, जिससे सभी बच्चे झील में डूबने लगे. चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने तत्काल मदद कर छह बच्चों को बचा लिया. लेकिन उमेर को बचाया नहीं जा सका.
सूचना मिलने पर थाना गंगाघाट पुलिस मौके पर पहुंची. गोताखोरों की सहायता से उमेर के शव को झील से निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि सात बच्चे झील में नाव पर पिकनिक मना रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गई. छह बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में सपा कार्यकर्ता की हत्या; धारदार हथियार से किया गया था हमला, पिता ने अखिलेश यादव से लगाई गुहार