बिलासपुर: खूंटाघाट डैम में दो मछुआरे मछली पकड़ने के लिए गए. जैसे ही मछुआरों की नाव बीच डैम में पहुंची वैसे ही आंधी तूफान आ गया. तेज हवाओं के चलते मछुआरे नाव पर कंट्रोल नहीं कर पाए और उनकी नाव पलट गई. जिस वक्त नाव डैम में पलटी उस वक्त नाव में दो लोग सवार थे. एक युवक तो तैरकर बाहर आ गया जबकी दूसरे युवक की तलाश की जा रही है. मौके पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के काम में जुटी है. लापता मछुआरे का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है.
खूंटाघाट डैम में डूबे मछुआरे: रतनपुर इलाके में खूंटाघाट पर डैम का बांध है. अक्सर मछुआरे मछली पकड़ने के लिए डैम में जाल डालते हैं. गुरुवार को भी दो मछुआरे नाव लेकर डैम में मछली पकड़ने उतरे थे. अचानक आए आंधी तूफान के चलते उनकी नाव पलट गई. दो में से एक मछुआरा अच्छा तैराक था वो तैरकर किनारे आ गया. दूसरे शख्स की तलाश में एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे हैं. लापता युवक का अबतक को कोई पता नहीं चल पाया है.
पंकज की तलाश में एसडीआरएफ की टीम: गांव वालों का कहना है कि राहुल कैवर्त और पंकज कैवर्त मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे. मौसम खराब था. जैसे ही ये लोग नाव लेकर बीच डैम में पहुंचे तेज हवाएं चलने लगी. हवा का तेज झोंका नाव नहीं सह पाया और बोट पलट गई. राहुल कैवर्त तैरकर किसी तरह से किनारे आ गया. पंकज का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. पंकज की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगातार डैम में उसकी तलाश कर रही है.