ETV Bharat / state

मोबाइल किस्त न भरने पर खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 4 शख्स घायल, 1 की हालत गंभीर - Bhilai Crime - BHILAI CRIME

छत्तीसगढ़ के खुर्सीपार में मोबाइल किस्त न भरने पर विवाद के बाद तलवार चल गई. इस वारदात में 4 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

BLOODY CONFLICT IN BHILAI
भिलाई में खूनी संघर्ष (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 1, 2024, 2:11 PM IST

भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इन दिनों चाकूबाजी व कटर से हमले की वारदातें आम हो गई हैं. बीती रात खुर्सीपार में मामूली विवाद में तलवार और कटर चल गया. इस घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

भिलाई में मोबाइल किस्त के लिए खूनी संघर्ष: सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि सोमवार आधी रात के बाद लगभग 1 बजे की घटना बताई जा रही है. खुर्सीपार थाना क्षेत्र के शहीद वीर नारायण चौक पास की यह घटना है. खुर्सीपार के सेलून संचालक ने अपने पास काम करने वाले सतीश सेन को मोबाइल फाइनेंस कराकर दिया था. वह उसके पैसे नहीं दे रहा था. इसी बात को लेकर विवाद था और इसके कारण यह पूरी घटना घटी.

भिलाई में मोबाइल किस्त के लिए खूनी संघर्ष (ETV Bharat Chhattisgarh)

दो पक्षों में विवाद के बाद धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ. एक ही परिवार के 4 लोग घायल हुए हैं. सतीश सेन की हालत गंभीर है. इस मामले में 3 आरोपी हैं. धीरज सेन और उसके बेटों ने हमला किया. इनके बीच मोबाइल के पैसे को लेकर विवाद हुआ. -हरीश पाटिल,सीएसपी

सीएसपी ने कहा कि सेलून संचालक अपने साथियों के साथ सतीश के घर पहुंचा और उसे बाहर बुलाया. दो युवक शास्त्री नगर साक्षरता चौक से वहां पहुंचे और सतीश सेन को बाहर बुलाकर हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे तीन लोगों को भी चोट लगी.

सतीश सेन को कटर व तलवार से मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घायलों को सुपेला शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया. सतीश सेन को श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है.

नहीं थम रही चाकूबाजी की घटनाएं: दो दिन पहले कैंप 1 स्थित शास्त्री नगर में आधी रात को पुरानी रंजिश के कारण विवाद हुआ था. इस दौरान चाकू बाजी हुई और दो युवकों को चाकू लगा. चाकूबाजी में घायल दोनों युवकों को शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया, यहां एक युवक को प्रारंभिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं दूसरे युवक को गंभीर हालत में बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना के बाद छावनी पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में अब तक चार संदेहियों को हिरासत में लिया गया है.

गुपचुप वाले से पैसे मांगने पर मारपीट: शास्त्री कैंप-1 में रविवार रात को एक गुपचुप ठेला लगाने वाले युवक से भी मारपीट हुई. प्रगति नगर केंप 2 में अनिल आटा चक्की पास रहने वाला युवक अशोक गुप्ता शास्त्री नगर शास्त्री नगर केम्प 1 दुर्गा मंच के पास गुपचुप ठेला लगाता है. रविवार रात लगभग 8 बजे गोपी, राजू और अन्य लोग उसके पास पहुंचे. इन लोगों ने गुपचुप खाकर पैसे नहीं दिए. पैसे मांगने पर सभी ने मिलकर गालीगलौच और मारपीट की. इस मामले में शिकायत के बाद गोपी, राजू और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

जशपुर के रंगाडीपा जंगल से मिली लाश पर बड़ा खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुआ था मर्डर - blind murder in Jashpur
बुधवारी बाजार के कुएं से निकली ठेकेदार की लाश, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस - Contractor body found in well
हत्यारे को फांसी की मांग, ग्रामीणों का हंगामा और चक्काजाम, कहा- जो जैसा काम किया उसे वैसी ही सजा मिले - Murder With Screwdriver

भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इन दिनों चाकूबाजी व कटर से हमले की वारदातें आम हो गई हैं. बीती रात खुर्सीपार में मामूली विवाद में तलवार और कटर चल गया. इस घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

भिलाई में मोबाइल किस्त के लिए खूनी संघर्ष: सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि सोमवार आधी रात के बाद लगभग 1 बजे की घटना बताई जा रही है. खुर्सीपार थाना क्षेत्र के शहीद वीर नारायण चौक पास की यह घटना है. खुर्सीपार के सेलून संचालक ने अपने पास काम करने वाले सतीश सेन को मोबाइल फाइनेंस कराकर दिया था. वह उसके पैसे नहीं दे रहा था. इसी बात को लेकर विवाद था और इसके कारण यह पूरी घटना घटी.

भिलाई में मोबाइल किस्त के लिए खूनी संघर्ष (ETV Bharat Chhattisgarh)

दो पक्षों में विवाद के बाद धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ. एक ही परिवार के 4 लोग घायल हुए हैं. सतीश सेन की हालत गंभीर है. इस मामले में 3 आरोपी हैं. धीरज सेन और उसके बेटों ने हमला किया. इनके बीच मोबाइल के पैसे को लेकर विवाद हुआ. -हरीश पाटिल,सीएसपी

सीएसपी ने कहा कि सेलून संचालक अपने साथियों के साथ सतीश के घर पहुंचा और उसे बाहर बुलाया. दो युवक शास्त्री नगर साक्षरता चौक से वहां पहुंचे और सतीश सेन को बाहर बुलाकर हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे तीन लोगों को भी चोट लगी.

सतीश सेन को कटर व तलवार से मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घायलों को सुपेला शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया. सतीश सेन को श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है.

नहीं थम रही चाकूबाजी की घटनाएं: दो दिन पहले कैंप 1 स्थित शास्त्री नगर में आधी रात को पुरानी रंजिश के कारण विवाद हुआ था. इस दौरान चाकू बाजी हुई और दो युवकों को चाकू लगा. चाकूबाजी में घायल दोनों युवकों को शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया, यहां एक युवक को प्रारंभिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं दूसरे युवक को गंभीर हालत में बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना के बाद छावनी पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में अब तक चार संदेहियों को हिरासत में लिया गया है.

गुपचुप वाले से पैसे मांगने पर मारपीट: शास्त्री कैंप-1 में रविवार रात को एक गुपचुप ठेला लगाने वाले युवक से भी मारपीट हुई. प्रगति नगर केंप 2 में अनिल आटा चक्की पास रहने वाला युवक अशोक गुप्ता शास्त्री नगर शास्त्री नगर केम्प 1 दुर्गा मंच के पास गुपचुप ठेला लगाता है. रविवार रात लगभग 8 बजे गोपी, राजू और अन्य लोग उसके पास पहुंचे. इन लोगों ने गुपचुप खाकर पैसे नहीं दिए. पैसे मांगने पर सभी ने मिलकर गालीगलौच और मारपीट की. इस मामले में शिकायत के बाद गोपी, राजू और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

जशपुर के रंगाडीपा जंगल से मिली लाश पर बड़ा खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुआ था मर्डर - blind murder in Jashpur
बुधवारी बाजार के कुएं से निकली ठेकेदार की लाश, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस - Contractor body found in well
हत्यारे को फांसी की मांग, ग्रामीणों का हंगामा और चक्काजाम, कहा- जो जैसा काम किया उसे वैसी ही सजा मिले - Murder With Screwdriver
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.