ETV Bharat / state

कोडरमा में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, कई लोग घायल - Land dispute in Koderma

कोडरमा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Land dispute in Koderma
तिलैया थाना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2024, 8:26 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 10:43 PM IST

कोडरमा: जिले में भूमि विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन भूमि विवाद में झड़प हो रही है. ताजा मामला तिलैया थाना क्षेत्र का है जहां भूमि विवाद को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के लोग आपस में खूनी संघर्ष पर उतर आए. इस विवाद में कई लोगों के सिर में चोट आई है तो कई के हाथ-पैर में चोट आई है.

मामला तिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास का है जहां एक जमीन पर दो पक्ष अपना दावा ठोक रहे हैं. जब एक पक्ष के लोग जेसीबी और मजदूरों के साथ उक्त जमीन पर काम करने उतरे तो दूसरे पक्ष के लोग काम रोकने पहुंच गए और विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई.

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष (Etv Bharat)

इधर, एनएच के किनारे मारपीट और खूनी संघर्ष को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. सड़क भी जाम हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया तथा थाना प्रभारी को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

जमीन पर दावा करने वाले एक पक्ष का कहना है कि कुछ भू-माफिया विवाद को तूल दे रहे हैं तथा भू-माफिया के गुंडों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है. भू-माफिया लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं. मामले को लेकर मारपीट में घायल लोगों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है तथा भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित पक्ष की महिला ने बताया कि कुछ भूमाफिया हैं. ये लोग लगातार उन्हें कह रहे हैं कि जमीन छोड़ दो नहीं चो जान से मार देंगे. वहीं एक और पीड़ित ने बताया कि मेरे ही मोहल्ले के करीब 100 लोग आए है मेरी जमीन पर जबरदस्ती जेसीबी चलाने लगा. जब हम पहुंचे तो हमारे साथ उन्होंने मारपीट की.

वहीं एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने कहा कि मारपीट की घटना के बाद हम पहुंचे. जमीन को लेकर विवाद है. जो भी पक्ष दोषी होगा, हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह में मुर्गी दान फैक्ट्री जमीन विवाद की जांच, सीओ ने कागजात प्रस्तुत करने का दिया निर्देश - Occupying government land

जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़े पति-पत्नी, जमकर हुई मारपीट, मामला पहुंचा थाने - Husband and wife fight

दुमका में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीटः एक की मौत, चार महिलाएं घायल - Murder in Dumka

कोडरमा: जिले में भूमि विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन भूमि विवाद में झड़प हो रही है. ताजा मामला तिलैया थाना क्षेत्र का है जहां भूमि विवाद को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के लोग आपस में खूनी संघर्ष पर उतर आए. इस विवाद में कई लोगों के सिर में चोट आई है तो कई के हाथ-पैर में चोट आई है.

मामला तिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास का है जहां एक जमीन पर दो पक्ष अपना दावा ठोक रहे हैं. जब एक पक्ष के लोग जेसीबी और मजदूरों के साथ उक्त जमीन पर काम करने उतरे तो दूसरे पक्ष के लोग काम रोकने पहुंच गए और विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई.

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष (Etv Bharat)

इधर, एनएच के किनारे मारपीट और खूनी संघर्ष को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. सड़क भी जाम हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया तथा थाना प्रभारी को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

जमीन पर दावा करने वाले एक पक्ष का कहना है कि कुछ भू-माफिया विवाद को तूल दे रहे हैं तथा भू-माफिया के गुंडों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है. भू-माफिया लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं. मामले को लेकर मारपीट में घायल लोगों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है तथा भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित पक्ष की महिला ने बताया कि कुछ भूमाफिया हैं. ये लोग लगातार उन्हें कह रहे हैं कि जमीन छोड़ दो नहीं चो जान से मार देंगे. वहीं एक और पीड़ित ने बताया कि मेरे ही मोहल्ले के करीब 100 लोग आए है मेरी जमीन पर जबरदस्ती जेसीबी चलाने लगा. जब हम पहुंचे तो हमारे साथ उन्होंने मारपीट की.

वहीं एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने कहा कि मारपीट की घटना के बाद हम पहुंचे. जमीन को लेकर विवाद है. जो भी पक्ष दोषी होगा, हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह में मुर्गी दान फैक्ट्री जमीन विवाद की जांच, सीओ ने कागजात प्रस्तुत करने का दिया निर्देश - Occupying government land

जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़े पति-पत्नी, जमकर हुई मारपीट, मामला पहुंचा थाने - Husband and wife fight

दुमका में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीटः एक की मौत, चार महिलाएं घायल - Murder in Dumka

Last Updated : Sep 27, 2024, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.