अलवर. जिले के नोगावा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर स्थित छोटी पहाड़ी पर कब्जा करने की नीयत से गांव के ही कुछ लोगों ने हैवी ब्लास्टिंग की, जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीणों में भगदड़ मच गई. वही, ब्लास्टिंग के कारण गांव के कई मकानों में दरारें आ गई. नोगावा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मोहम्मदपुर गांव में छोटी पहाड़ी पर गांव के ही कुछ लोगों ने हैवी ब्लास्टिंग की. इससे गांव के कुछ घरों में दरारें आ गई हैं. ऐसे में मामले के प्रकाश में आने के बाद से ही पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
थानाधिकारी ने कहा कि घटना के बाद ग्रामीणों की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. साथ ही घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया है. इधर, ग्राम निवासी रोहित सैनी ने बताया कि गांव की छोटी पहाड़ी पर कब्जा करने की नीयत से गांव के ही बुद्धाराम, रमेश, रोशन, भवन, रामखिलाड़ी, राजेंद्र, राकेश, मुकेश और उनके परिवार के लोगों ने हैवी ब्लास्टिंग कराई.
इसे भी पढ़ें - केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, धमाकों से फैली दहशत, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू
इन लोगों ने पहाड़ी पर कब्जा जमा रखा है. इनके पास पहाड़ी की जमीन के कोई भी दस्तावेज नहीं है. ऐसे में इन लोगों ने बाहर से कुछ लोगों को बुलाकर छोटी पहाड़ी पर ब्लास्टिंग की घटना को अंजाम दिया. इसके कारण गांव के कई मकानों में दरारें आ गई.