ETV Bharat / state

कबाड़ गोदाम में जबरदस्त धमाका, युवक के उड़े चीथड़े - कबाड़ गोदाम में धमाका

लखनऊ के लकड़ी मोहाल इलाके में मंगलवार को एक कबाड़ गोदाम में जबरदस्त धमाका (Explosion in Junk Warehouse) हुआ. धमाके में एक युवक के चीथड़े उड़ गए. उसका क्षत विक्षत शव गोदाम से बरामद हुआ. धमाके की गूंज पांच सौ मीटर दूर तक सुनाई दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 10:40 PM IST

लखनऊ : कैंट थाना क्षेत्र के लकड़ी मोहाल में मंगलवार दोपहर कबाड़ के गोदाम में विस्फोट होने से मजदूर रामकृष्ण कुमार उर्फ लाडो (35) के चीथड़े उड़ गए. धमाके की गूंज आधा किलोमीटर तक सुनाई पड़ी, जिससे लोग खौफजदा हो गए. विस्फोट की सूचना पर पुलिस और दमकल के साथ बम निरोधक दस्ता व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में धमाके का कारण स्प्ष्ट नहीं हो सका. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं, हादसे के वक्त कबाड़ गोदाम में मजदूर का बहनोई भी मौजूद था जो धमाके से चंद मिनट पहले ही गोदाम से बाहर निकला था.

आजाद मोहाल निवासी लक्ष्मी कांत गुप्ता का लकड़ी मोहाल में कबाड़ का गोदाम है. गोदाम में हरदोई बेनीगंज के रामकृष्ण कुमार (35) व उसका बहनोई छोटू और बहराइच निवासी बसारत काम करते थे. रोज की तरह मंगलवार को कृष्ण कुमार गोदाम में था. दोपहर में रामकृष्ण गोदाम के पीछे वाले हिस्से में था. इस बीच अचानक तेज धमाका हुआ. आसपास के लोग भागकर पहुंचे तो रामकृष्ण का शव क्षत-विक्षत पड़ा था. किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया कि अचानक यह क्या हो गया. सूचना पर कुछ ही देर में डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह व एडीसीपी अली अब्बास मौके पर पहुंच गए. डीसीपी के मुताबिक शुरुआत में सिलेंडर में धमाका होने की बात सामने आई थी. मौके से ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिसके फटने से धमाका हुआ हो. जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि धमाका कैसे हुआ. गोदाम मालिक लक्ष्मीकांत गुप्ता से पूछताछ की जा रही है.

आधा किमी तक सुनाई दी धमाके की गूंज : कबाड़ गोदाम में हुआ धमाका आधा किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया. धमाके से लोग सकते में आ गए. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. हर कोई सहमा हुआ था, लोगों के चेहरे पर खौफ नजर आ रहा था. मजदूर छोटू के मुताबिक हादसे से कुछ देर पहले वह भी अपने साले रामकृष्ण के साथ गोदाम में था. दो से मिनट पहले ही गोदाम से बाहर आया था. इसी बीच तेज धमाका हो गया. धमाका इतना तेज था कि कुछ समय तक कुछ सुनाई नहीं दे रहा था. सामान्य होते ही वह भागकर भीतर गया तो रामकृष्ण का हाल देख उसकी चीख निकल गई.

पड़ोसियों ने पानी डालकर आग बुझाने का किया प्रयास : धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. आग देख पड़ोसियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. पड़ोसियों के मुताबिक धमाका काफी तेज था पर आग कुछ ही दूर में थी. आग मामूली ही थी, इसके चलते कुछ ही देर में आग बुझा ली गई.

यह भी पढ़ें : दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 1500 कर्मचारी फंसे, केमिकल में हुए तेज धमाके

लखनऊ : कैंट थाना क्षेत्र के लकड़ी मोहाल में मंगलवार दोपहर कबाड़ के गोदाम में विस्फोट होने से मजदूर रामकृष्ण कुमार उर्फ लाडो (35) के चीथड़े उड़ गए. धमाके की गूंज आधा किलोमीटर तक सुनाई पड़ी, जिससे लोग खौफजदा हो गए. विस्फोट की सूचना पर पुलिस और दमकल के साथ बम निरोधक दस्ता व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में धमाके का कारण स्प्ष्ट नहीं हो सका. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं, हादसे के वक्त कबाड़ गोदाम में मजदूर का बहनोई भी मौजूद था जो धमाके से चंद मिनट पहले ही गोदाम से बाहर निकला था.

आजाद मोहाल निवासी लक्ष्मी कांत गुप्ता का लकड़ी मोहाल में कबाड़ का गोदाम है. गोदाम में हरदोई बेनीगंज के रामकृष्ण कुमार (35) व उसका बहनोई छोटू और बहराइच निवासी बसारत काम करते थे. रोज की तरह मंगलवार को कृष्ण कुमार गोदाम में था. दोपहर में रामकृष्ण गोदाम के पीछे वाले हिस्से में था. इस बीच अचानक तेज धमाका हुआ. आसपास के लोग भागकर पहुंचे तो रामकृष्ण का शव क्षत-विक्षत पड़ा था. किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया कि अचानक यह क्या हो गया. सूचना पर कुछ ही देर में डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह व एडीसीपी अली अब्बास मौके पर पहुंच गए. डीसीपी के मुताबिक शुरुआत में सिलेंडर में धमाका होने की बात सामने आई थी. मौके से ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिसके फटने से धमाका हुआ हो. जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि धमाका कैसे हुआ. गोदाम मालिक लक्ष्मीकांत गुप्ता से पूछताछ की जा रही है.

आधा किमी तक सुनाई दी धमाके की गूंज : कबाड़ गोदाम में हुआ धमाका आधा किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया. धमाके से लोग सकते में आ गए. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. हर कोई सहमा हुआ था, लोगों के चेहरे पर खौफ नजर आ रहा था. मजदूर छोटू के मुताबिक हादसे से कुछ देर पहले वह भी अपने साले रामकृष्ण के साथ गोदाम में था. दो से मिनट पहले ही गोदाम से बाहर आया था. इसी बीच तेज धमाका हो गया. धमाका इतना तेज था कि कुछ समय तक कुछ सुनाई नहीं दे रहा था. सामान्य होते ही वह भागकर भीतर गया तो रामकृष्ण का हाल देख उसकी चीख निकल गई.

पड़ोसियों ने पानी डालकर आग बुझाने का किया प्रयास : धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. आग देख पड़ोसियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. पड़ोसियों के मुताबिक धमाका काफी तेज था पर आग कुछ ही दूर में थी. आग मामूली ही थी, इसके चलते कुछ ही देर में आग बुझा ली गई.

यह भी पढ़ें : दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 1500 कर्मचारी फंसे, केमिकल में हुए तेज धमाके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.