ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के मकान में ब्लास्ट, ऑटो से आकर फेंका गया विस्फोटक, जांच में जुटी NIA - Blast in Chandigarh

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 11, 2024, 8:35 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 10:16 PM IST

Blast from explosive thrown in Chandigarh house : चुनावी माहौल के बीच चंडीगढ़ के सेक्टर 10 के एक घर में फेंके गए विस्फोटक से हुए धमाके के बाद पूरे चंडीगढ़ में सनसनी फैल गई है. वहीं चंडीगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इस बीच मौके पर बम स्क्वॉड टीम और NIA की टीम भी तफ्तीश के लिए पहुंच चुकी है.

Blast from explosive thrown in Chandigarh house Police is investigating
चंडीगढ़ के मकान में फेंका गया विस्फोटक (Etv Bharat)
ब्लास्ट से मची सनसनी, NIA टीम मौके पर मौजूद (Etv Bharat)

चंडीगढ़ : हरियाणा में चुनावी माहौल चरम पर है. इसी बीच चंडीगढ़ के सेक्टर 10 के मकान नंबर 575 में फेंके गए विस्फोटक से ब्लास्ट की ख़बर सामने आई है. धमाके के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और डर का माहौल है. इस बीच चंडीगढ़ पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Blast from explosive thrown in Chandigarh house Police is investigating
धमाके से घर में बन गया गड्ढा (Etv Bharat)

चंडीगढ़ में ब्लास्ट : बताया जा रहा है कि कुछ लोग ऑटो से ये विस्फोटक लेकर आए थे और इस घर के अंदर उन्होंने विस्फोटक को फेंका. घर में बुजुर्ग दंपति रहते हैं जिनके बच्चे विदेश में रहते हैं. विस्फोटक घर के अंदर फेंके जाने के बाद जोरदार ब्लास्ट की आवाज़ आई जो दूर तक लोगों को सुनाई दी. वहीं धमाके से घर का शीशा भी टूट गया है. साथ ही विस्फोट के चलते गड्ढा भी बन गया है. मौके पर चंडीगढ़ पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. वहीं मौके पर बम स्क्वॉड टीम के साथ NIA की टीम भी जांच के लिए पहुंची हुई है. पुलिस ने घर के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है.

ऑटो से फरार हुए संदिग्ध (Etv Bharat)

धमाके की जांच जारी : मौके पर पहुंची चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया है कि शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध धमाका हुआ है. आगे की तफ्तीश जारी है. मौके से सबूत जुटाए जा रहे हैं. हमारी फॉरेंसिक टीमें मौके पर मौजूद हैं. शिकायतकर्ता ने बताया है कि ऑटो में दो युवक हो सकते हैं जिन्होंने संदिग्ध विस्फोटक घर के अंदर फेंका है. अभी हम सब एंगल से पूरे मामले की तफ्तीश कर रहे हैं. विस्फोटक घर के अंदर फेंका गया है. किस मकसद के साथ विस्फोटक फेंका गया है. कौन से विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है. इसकी पूरी जांच लगातार जारी है.

Blast from explosive thrown in Chandigarh house Police is investigating
ब्लास्ट मामले में शामिल संदिग्धों की तस्वीर (Etv Bharat)

ऑटो से फरार हुए संदिग्ध : पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए टीमों का गठन भी कर दिया है. चंडीगढ़ के साथ-साथ मोहाली और पंचकूला में भी संदिग्ध लोगों की तलाशी की जा रही है. पुलिस जांच के मुताबिक पता चल रहा है कि जिस ऑटो से बदमाशों ने इस घर में विस्फोटक फेंका था, वो यहां से निकलते हुए सेक्टर 17 की ओर गए हैं. वहां से वे पंचकूला या मोहाली की ओर जा सकते हैं, जिसके बाद उनकी तलाश की जा रही है.

Blast from explosive thrown in Chandigarh house Police is investigating
चंडीगढ़ के मकान में धमाका (Etv Bharat)

किसने रची हमले की साज़िश ? : सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिस मकान में ब्लास्ट हुआ, वहां पर पंजाब पुलिस का एक रिटायर्ड अधिकारी किराए पर रहता था. सूत्रों के मुताबिक उस अधिकारी पर पहले भी कुछ लोगों ने हमला करने की कोशिश की थी. 2023 में स्पेशल सेल में एक एफआईआर भी दर्ज हुई थी. माना जा रहा है कि जिन लोगों ने आज इस वारदात को अंजाम दिया है उन्हें ये लग रहा था कि ये मकान उसी अधिकारी का है और शायद उसी अधिकारी को आरोपी निशाना बनाने आए थे. जबकि ये मकान रिटायर्ड शिक्षक भूपेश मल्होत्रा का बताया जा रहा है, जो शिमला से इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल के तौर पर रिटायर हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने पंजाब पुलिस के एक निलंबित शख्स को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.

Blast from explosive thrown in Chandigarh house Police is investigating
जांच के लिए पहुंची चंडीगढ़ पुलिस (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा को भंग करने की मंजूरी, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए आ गई AAP की चौथी लिस्ट, 21 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानिए कैंडिडेट्स के नाम

ये भी पढ़ें : हरियाणा में लगे भूकंप के झटके, सहम गए लोग, जानिए क्यों डोल रही धरती ?

ब्लास्ट से मची सनसनी, NIA टीम मौके पर मौजूद (Etv Bharat)

चंडीगढ़ : हरियाणा में चुनावी माहौल चरम पर है. इसी बीच चंडीगढ़ के सेक्टर 10 के मकान नंबर 575 में फेंके गए विस्फोटक से ब्लास्ट की ख़बर सामने आई है. धमाके के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और डर का माहौल है. इस बीच चंडीगढ़ पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Blast from explosive thrown in Chandigarh house Police is investigating
धमाके से घर में बन गया गड्ढा (Etv Bharat)

चंडीगढ़ में ब्लास्ट : बताया जा रहा है कि कुछ लोग ऑटो से ये विस्फोटक लेकर आए थे और इस घर के अंदर उन्होंने विस्फोटक को फेंका. घर में बुजुर्ग दंपति रहते हैं जिनके बच्चे विदेश में रहते हैं. विस्फोटक घर के अंदर फेंके जाने के बाद जोरदार ब्लास्ट की आवाज़ आई जो दूर तक लोगों को सुनाई दी. वहीं धमाके से घर का शीशा भी टूट गया है. साथ ही विस्फोट के चलते गड्ढा भी बन गया है. मौके पर चंडीगढ़ पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. वहीं मौके पर बम स्क्वॉड टीम के साथ NIA की टीम भी जांच के लिए पहुंची हुई है. पुलिस ने घर के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है.

ऑटो से फरार हुए संदिग्ध (Etv Bharat)

धमाके की जांच जारी : मौके पर पहुंची चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया है कि शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध धमाका हुआ है. आगे की तफ्तीश जारी है. मौके से सबूत जुटाए जा रहे हैं. हमारी फॉरेंसिक टीमें मौके पर मौजूद हैं. शिकायतकर्ता ने बताया है कि ऑटो में दो युवक हो सकते हैं जिन्होंने संदिग्ध विस्फोटक घर के अंदर फेंका है. अभी हम सब एंगल से पूरे मामले की तफ्तीश कर रहे हैं. विस्फोटक घर के अंदर फेंका गया है. किस मकसद के साथ विस्फोटक फेंका गया है. कौन से विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है. इसकी पूरी जांच लगातार जारी है.

Blast from explosive thrown in Chandigarh house Police is investigating
ब्लास्ट मामले में शामिल संदिग्धों की तस्वीर (Etv Bharat)

ऑटो से फरार हुए संदिग्ध : पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए टीमों का गठन भी कर दिया है. चंडीगढ़ के साथ-साथ मोहाली और पंचकूला में भी संदिग्ध लोगों की तलाशी की जा रही है. पुलिस जांच के मुताबिक पता चल रहा है कि जिस ऑटो से बदमाशों ने इस घर में विस्फोटक फेंका था, वो यहां से निकलते हुए सेक्टर 17 की ओर गए हैं. वहां से वे पंचकूला या मोहाली की ओर जा सकते हैं, जिसके बाद उनकी तलाश की जा रही है.

Blast from explosive thrown in Chandigarh house Police is investigating
चंडीगढ़ के मकान में धमाका (Etv Bharat)

किसने रची हमले की साज़िश ? : सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिस मकान में ब्लास्ट हुआ, वहां पर पंजाब पुलिस का एक रिटायर्ड अधिकारी किराए पर रहता था. सूत्रों के मुताबिक उस अधिकारी पर पहले भी कुछ लोगों ने हमला करने की कोशिश की थी. 2023 में स्पेशल सेल में एक एफआईआर भी दर्ज हुई थी. माना जा रहा है कि जिन लोगों ने आज इस वारदात को अंजाम दिया है उन्हें ये लग रहा था कि ये मकान उसी अधिकारी का है और शायद उसी अधिकारी को आरोपी निशाना बनाने आए थे. जबकि ये मकान रिटायर्ड शिक्षक भूपेश मल्होत्रा का बताया जा रहा है, जो शिमला से इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल के तौर पर रिटायर हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने पंजाब पुलिस के एक निलंबित शख्स को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.

Blast from explosive thrown in Chandigarh house Police is investigating
जांच के लिए पहुंची चंडीगढ़ पुलिस (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा को भंग करने की मंजूरी, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

ये भी पढ़ें : हरियाणा के लिए आ गई AAP की चौथी लिस्ट, 21 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानिए कैंडिडेट्स के नाम

ये भी पढ़ें : हरियाणा में लगे भूकंप के झटके, सहम गए लोग, जानिए क्यों डोल रही धरती ?

Last Updated : Sep 11, 2024, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.