बालोद: बीती रात हुई बारिश ने बालोद जिले के झलमला क्षेत्र में काफी तबाही मचाई. आंधी तूफान के कारण कई जगहों पर बड़े बड़े पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए. जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. तेज हवाओं से कई जगहों पर बिजली के खंबे उखड़ गए, इससे कई गांवों में रातभर ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही.
पेड़ गिरने से कई गाड़ियों को नुकसान: बालोद दुर्ग मुख्य मार्ग में उम्रद्धा गांव के पास आधा दर्जन पेड़ तूफान में गिर गए. कई जगह रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों के ऊपर पेड़ गिरे. गनीमत रही कि किसी व्यक्ति के घायल होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन दो दुपहिया वाहन और दो चारपहिया वाहन पेड़ की चपेट में आ गए, जिससे गाड़ी मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
कितने पोल गिरे हैं, इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है. टीम इसका पता लगाएगी- अनंत श्रीवास्तव, जूनियर इंजीनियर, बिजली विभाग
झलमला क्षेत्र ज्यादा प्रभावित: बारिश और आंधी तूफान से झलमला के लोग काफी प्रभावित हुए. दर्जन भर गांव अंधेरे की चपेट में थे. रात भर लोग छतों में डेरा डाले रहे लेकिन आधी रात को फिर से बारिश और तूफान ने दस्तक दी, जिससे लोग पिर से परेशान हुए.
छत्तीसगढ़ में मानसून: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून 31 मई को केरल पहुंचने की संभावना है. 13 जून को मानसून के छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंच सकता है. 16 जून तक मानसून राजधानी रायपुर में दस्तक देगा.