धमतरी में लड़की को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार, पंडरिया में फरार चल रहा आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे - CRIME NEWS - CRIME NEWS
कवर्धा के पंडरिया से पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर लड़की को भगाने में मदद करने की शिकायत दर्ज है. धमतरी पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले बदमाश को धरदबोचा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 1, 2024, 11:06 PM IST
कवर्धा/धमतरी: पंडरिया पुलिस ने नाबालिक को भगाने में मदद करने वाले आरोपी को धर दबोचा है. 29 अप्रैल को नाबालिक के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी. दर्ज शिकायत में कहा गया था कि उनकी बेटी को एक शख्स जबरन भगा ले गया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शनिवार को आरोपी की मदद करने वाले दूसरे आरोपी को भी धरदबोचा है. पंडरिया पुलिस को लंबे वक्त से इस शख्स की तलाश थी. धमतरी पुलिस ने भी शनिवार को दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी जांजगीर जिले का रहने वाला है.
धमतरी पुलिस को मिली सफलता: अर्जुनी थाना इलाके में बादाम शेक में नशीली दवा मिलाकर लड़की से गलत काम करने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस मामले में पुलिस पहले भी एक शख्स को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक शातिर आरोपी ने घटना का वीडियो बना लिया था और बार बार लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था. थाने में जब रिपोर्ट दर्ज हुई तो पुलिस ने युवक को धरदबोचा.
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की युवक इलाके में आया हुआ है. पुलिस ने जाल बिछाकर युवक को ट्रैप कर लिया. पकड़े जाने के बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में युवक ने गलत काम किए जाने की बात स्वीकार की है. इससे पहले भी घटना में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है. - शरद ताम्रकार, टीआई, सिटी कोतवाली
पंडरिया से फरार आरोपी गिरफ्तार: पंडरिया थाना क्षेत्र में दो युवकों ने मिलकर नाबालिक को उसके घर से भगा लिया था. परिवार वालों ने इस बात की शिकायत की जिसके बाद मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना में जो आरोपी का दूसरा साथी रहा उसे आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा. पकड़ा गया आरोपी लंबे वक्त से फरार चल रहा था.