ETV Bharat / state

Rajasthan: Blackbuck Killing : भजन सम्राट अनूप जलोटा ने दी सलमान खान को माफी मांगने की नसीहत

काला हिरण शिकार मामला. भजन सम्राट अनूप जलोटा ने दी सलमान खान को बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर माफी मांगने की नसीहत.

Anup Jalota On Salman khan
सलमान खान को माफी मांगने की सलाह (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

जयपुर: राजधानी जयपुर पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगने की नसीहत दी है. शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान जलोटा ने कहा कि यदि आपका परिवार, यार-दोस्त खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो ऐसे समय में थोड़ी नरमी रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सलमान खान का हिरण शिकार मामले में क्षमा मांगना बहुत जरूरी है.

बिश्नोई समाज काले हिरण को पवित्र मानता है और 1998 में राजस्थान के जोधपुर में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा हुआ है. मामले में सलमान खान को कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कई बार जान से मारने की धमकियां मिली हैं. ऐसे में जहां सलमान खान के परिवार ने उनका बचाव किया है, वहीं फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनूप जलोटा ने सलमान खान को माफी मांगने की नसीहत दी है.

अनूप जलोटा का बड़ा बयान (ETV Bharat Jaipur)

उन्होंने कहा कि यदि और लोगों को कष्ट पहुंचता है, सलमान खान के परिवार के लोग, सलमान खान के यार-दोस्त वो सभी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो ऐसे समय में थोड़ी नरमी रखनी चाहिए. सलमान खान को उस मंदिर में जाकर क्षमा मांग लेनी चाहिए, जिससे कि सभी लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें. सलमान खान का केस हिरण मारने वाला है. उस केस में क्षमा मांगना बहुत जरूरी है. हालांकि, सलमान खान के पिता सलीम खान ने अपने बेटे बचाव में उनकी कोई गलती नहीं होने की बात कही है. इस पर अनूप जलोटा ने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत विचार है और कोई भी अपना विचार दे सकता है. वो अपने विचार से सही हैं, लेकिन मेरे विचार में माफी मांगना उचित है.

पढ़ें : 'मैंने काले हिरण को नहीं मारा': लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान का सामने आया सच, जानें क्या बोले

आपको बता दें कि मुंबई हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सलमान खान के घर फायरिंग मामले में एक आरोपी की हिरासत में मौत की मजिस्ट्रेट जांच का समय भी बढ़ा दिया है. साथ ही कहा है कि वो किसी मजिस्ट्रेट पर रिपोर्ट देने के लिए दबाव नहीं डाल सकते.

जयपुर: राजधानी जयपुर पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगने की नसीहत दी है. शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान जलोटा ने कहा कि यदि आपका परिवार, यार-दोस्त खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो ऐसे समय में थोड़ी नरमी रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सलमान खान का हिरण शिकार मामले में क्षमा मांगना बहुत जरूरी है.

बिश्नोई समाज काले हिरण को पवित्र मानता है और 1998 में राजस्थान के जोधपुर में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा हुआ है. मामले में सलमान खान को कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कई बार जान से मारने की धमकियां मिली हैं. ऐसे में जहां सलमान खान के परिवार ने उनका बचाव किया है, वहीं फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनूप जलोटा ने सलमान खान को माफी मांगने की नसीहत दी है.

अनूप जलोटा का बड़ा बयान (ETV Bharat Jaipur)

उन्होंने कहा कि यदि और लोगों को कष्ट पहुंचता है, सलमान खान के परिवार के लोग, सलमान खान के यार-दोस्त वो सभी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो ऐसे समय में थोड़ी नरमी रखनी चाहिए. सलमान खान को उस मंदिर में जाकर क्षमा मांग लेनी चाहिए, जिससे कि सभी लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें. सलमान खान का केस हिरण मारने वाला है. उस केस में क्षमा मांगना बहुत जरूरी है. हालांकि, सलमान खान के पिता सलीम खान ने अपने बेटे बचाव में उनकी कोई गलती नहीं होने की बात कही है. इस पर अनूप जलोटा ने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत विचार है और कोई भी अपना विचार दे सकता है. वो अपने विचार से सही हैं, लेकिन मेरे विचार में माफी मांगना उचित है.

पढ़ें : 'मैंने काले हिरण को नहीं मारा': लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान का सामने आया सच, जानें क्या बोले

आपको बता दें कि मुंबई हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सलमान खान के घर फायरिंग मामले में एक आरोपी की हिरासत में मौत की मजिस्ट्रेट जांच का समय भी बढ़ा दिया है. साथ ही कहा है कि वो किसी मजिस्ट्रेट पर रिपोर्ट देने के लिए दबाव नहीं डाल सकते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.