ETV Bharat / state

गुरनाम सिंह चढूनी का ऐलान, बोले-' विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर लेंगे हिस्सा, बीजेपी के अलावा किसी भी पार्टी से करेंगे गठबंधन' - Haryana Assembly Elections - HARYANA ASSEMBLY ELECTIONS

Haryana Assembly Elections: फतेहाबाद पहुंचे भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना काम करेंगे. संयुक्त संघर्ष पार्टी बीजेपी को छोड़कर किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है. उन्होंने सरकरा को चेतावनी दी है कि जल्दी किसानों की खराब फसलों का मुआवजा जारी किया जाए.

Haryana Assembly Elections
Haryana Assembly Elections (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 10, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 2:43 PM IST

Haryana Assembly Elections (Etv Bharat)

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद पहुंचे भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने जाट धर्मशाला में प्रेस वार्ता की. चढूनी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी संयुक्त संघर्ष पार्टी की ओर से उम्मीदवार उतारे जाएंगे. बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर किसी भी अन्य दल से गठबंधन करने किया जाएगा. चढूनी ने कहा कि किसान, दुकानदार और कमेरे वर्ग की आवाज उठाने के लिए उनके द्वारा पार्टी का गठन किया है. विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर उनकी पार्टी बढ़चढ़कर हिस्सा लेगी.

सरकार को चेतावनी: वहीं, पिछले दिनों खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर भी भाकियू ने सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का मुआवजा जल्दी जारी करे. वरना दोबारा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन का रास्ता अपनाया जाएगा. जो वादे सरकार द्वारा किए गए थे, हम उनकी ही मांग कर रहे हैं. तो सरकार जल्दी अपने किये वादों को पूरा करें.

बीजेपी के अलावा किसी भी पार्टी से हो सकता है गठबंधन: चढ़ूनी ने कहा कि सरकार की राजनीति खत्म करने के लिए हमने संयुक्त संघर्ष पार्टी का गठन किया है. जो लोग संघर्ष करना चाहते हैं, देश के लिए कुछ करना चाहते हैं. उनकी भागीदारी इस गठन में की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में सबको मौका दिया जाएगा. यदि कोई देश के लिए काम करना चाहता है तो वो आगे आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा. हालांकि बाकी किसी भी पार्टी से गठबंधन किया जा सकता है.

ये भी पढे़ं: MSP पर हरियाणा सरकार के फसल खरीद के फैसले पर बयानबाजी तेज, दीपेन्द्र हुड्डा ने कसा तंज तो किसान नेता चढूनी ने दिया धन्यवाद - Crop purchase on MSP

ये भी पढे़ं: दुष्यंत का बीरेंद्र पर निशाना, मैं तो उचाना से मैदान में आ गया, मुझे उन पर भागने का शक - Dushyant Chautala on Birendra Singh

Haryana Assembly Elections (Etv Bharat)

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद पहुंचे भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने जाट धर्मशाला में प्रेस वार्ता की. चढूनी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी संयुक्त संघर्ष पार्टी की ओर से उम्मीदवार उतारे जाएंगे. बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर किसी भी अन्य दल से गठबंधन करने किया जाएगा. चढूनी ने कहा कि किसान, दुकानदार और कमेरे वर्ग की आवाज उठाने के लिए उनके द्वारा पार्टी का गठन किया है. विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर उनकी पार्टी बढ़चढ़कर हिस्सा लेगी.

सरकार को चेतावनी: वहीं, पिछले दिनों खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर भी भाकियू ने सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का मुआवजा जल्दी जारी करे. वरना दोबारा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन का रास्ता अपनाया जाएगा. जो वादे सरकार द्वारा किए गए थे, हम उनकी ही मांग कर रहे हैं. तो सरकार जल्दी अपने किये वादों को पूरा करें.

बीजेपी के अलावा किसी भी पार्टी से हो सकता है गठबंधन: चढ़ूनी ने कहा कि सरकार की राजनीति खत्म करने के लिए हमने संयुक्त संघर्ष पार्टी का गठन किया है. जो लोग संघर्ष करना चाहते हैं, देश के लिए कुछ करना चाहते हैं. उनकी भागीदारी इस गठन में की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में सबको मौका दिया जाएगा. यदि कोई देश के लिए काम करना चाहता है तो वो आगे आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा. हालांकि बाकी किसी भी पार्टी से गठबंधन किया जा सकता है.

ये भी पढे़ं: MSP पर हरियाणा सरकार के फसल खरीद के फैसले पर बयानबाजी तेज, दीपेन्द्र हुड्डा ने कसा तंज तो किसान नेता चढूनी ने दिया धन्यवाद - Crop purchase on MSP

ये भी पढे़ं: दुष्यंत का बीरेंद्र पर निशाना, मैं तो उचाना से मैदान में आ गया, मुझे उन पर भागने का शक - Dushyant Chautala on Birendra Singh

Last Updated : Aug 10, 2024, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.