ETV Bharat / state

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के पास किया प्रदर्शन! जमकर लगाए सरकार विरोधी नारे - BJYM demonstration

BJYM Demonstrated Near Assembly. भाजयुमो ने सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए आज के दिन को काला अध्याय बताते हुए जमकर आलोचना की. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि अनुबंधकर्मियों को स्थायी करने और युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर चर्चा कराने के बजाय सरकार भाजपा के विधायकों पर दमन कर रही है.

bjym-workers-demonstrated-near-the-jharkhand-assembly
भाजयुमो कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 31, 2024, 10:49 PM IST

रांची: एक तरफ राज्य सरकार के खिलाफ सदन के अंदर एनडीए विधायकों का आंदोलन जारी है तो वहीं दूसरी ओर सदन के बाहर भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार पर दबाव बनाने में जुटे हैं. देर शाम झारखंड विधानसभा के समीप जगन्नाथपुर मंदिर के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) रांची महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई. विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ भाजयुमो कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

प्रदर्शन करते भाजयुमो कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

जमकर लगे सरकार विरोधी नारे

इस मौके पर भाजयुमो ने सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए आज के दिन को काला अध्याय बताते हुए जमकर आलोचना की. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अनुबंध कर्मियों को स्थाई करने और युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर चर्चा कराने के बजाय सरकार भारतीय जनता पार्टी के विधायकों पर दमन कर रही है. झारखंड सरकार के द्वारा विधानसभा परिसर में लाइट को बंद कर देना, शौचालय बंद कर देने और एसी बंद करने का विरोध कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हाथों में तख्ती लिए थे. रांची महानगर अध्यक्ष रोहित नारायण सिंह के नेतृत्व में विधानसभा जा रहे युवाओं को जगन्नाथपुर मंदिर के पास पुलिस द्वारा रोका गया. जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई.

भाजपा ने आज के दिन को बताया काला अध्याय

मौके पर शशांक राज ने कहा कि जिस तरीके का रवैया हेमंत सोरेन की तानाशाही वाली सरकार कर रही है, वह कहीं से भी उचित नहीं है. एक चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन किया है. उनके विरोध को दबाने के लिए विधानसभा परिसर की एसी को बंद कर दिया गया, शौचालय को बंद कर दिए गए, बिजली काट दी गई. यह भारत के लोकतंत्र पर सीधा-सीधा हमला है और भारतीय लोकतंत्र का इमरजेंसी के बाद काला अध्याय है. इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मौके पर रोमित नारायण सिंह ने कहा कि हम सभी लोग भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.

रोजगार की चर्चा पर दमनकारी नीति अपना रही सरकार: भाजपा

झारखंड की युवा विरोधी, जनता विरोधी सरकार युवाओं के हक के लिए, उनके रोजगार के लिए, पारा शिक्षकों को स्थायी करने के लिए और झारखंड के लोगों को रोजगार के मुद्दे पर जब विधायक चर्चा की मांग कर रहे हैं तो यह सरकार उससे भागते हुए दमनकारी नीति को अपनाकर उनके आवाज को कुचलने की कोशिश कर रही है. यह किसी भी कीमत पर सफल नहीं हो पाएगा. बीजेपी का हर विधायक सदन से लेकर सड़क तक विरोध करेगा. भाजपा का हर एक कार्यकर्ता अपने शरीर के आखिरी लहू तक झारखंड की जनता के लिए लड़ाई लड़ेगा. यह तानाशाही रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, भाजपा महानगर पूर्व अध्यक्ष केके गुप्ता, संजीव विजयवर्गीय, बलराम सिंह, रंजीत सहदेव,सचिन साहू,धर्मवीर सिंह,तरुण दास, सुमन सौरव, दीपक कुमार , उमेश यादव, चंदन पटेल, पप्पू जयसवाल सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल थे.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की बात नहीं माने बीजेपी विधायक, रातभर सदन के अंदर आंदोलन जारी रखने का लिया निर्णय

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायकों को बनाया गया बंधक! पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने लगाए गंभीर आरोप

रांची: एक तरफ राज्य सरकार के खिलाफ सदन के अंदर एनडीए विधायकों का आंदोलन जारी है तो वहीं दूसरी ओर सदन के बाहर भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार पर दबाव बनाने में जुटे हैं. देर शाम झारखंड विधानसभा के समीप जगन्नाथपुर मंदिर के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) रांची महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई. विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ भाजयुमो कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

प्रदर्शन करते भाजयुमो कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

जमकर लगे सरकार विरोधी नारे

इस मौके पर भाजयुमो ने सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए आज के दिन को काला अध्याय बताते हुए जमकर आलोचना की. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अनुबंध कर्मियों को स्थाई करने और युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर चर्चा कराने के बजाय सरकार भारतीय जनता पार्टी के विधायकों पर दमन कर रही है. झारखंड सरकार के द्वारा विधानसभा परिसर में लाइट को बंद कर देना, शौचालय बंद कर देने और एसी बंद करने का विरोध कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हाथों में तख्ती लिए थे. रांची महानगर अध्यक्ष रोहित नारायण सिंह के नेतृत्व में विधानसभा जा रहे युवाओं को जगन्नाथपुर मंदिर के पास पुलिस द्वारा रोका गया. जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई.

भाजपा ने आज के दिन को बताया काला अध्याय

मौके पर शशांक राज ने कहा कि जिस तरीके का रवैया हेमंत सोरेन की तानाशाही वाली सरकार कर रही है, वह कहीं से भी उचित नहीं है. एक चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन किया है. उनके विरोध को दबाने के लिए विधानसभा परिसर की एसी को बंद कर दिया गया, शौचालय को बंद कर दिए गए, बिजली काट दी गई. यह भारत के लोकतंत्र पर सीधा-सीधा हमला है और भारतीय लोकतंत्र का इमरजेंसी के बाद काला अध्याय है. इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मौके पर रोमित नारायण सिंह ने कहा कि हम सभी लोग भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.

रोजगार की चर्चा पर दमनकारी नीति अपना रही सरकार: भाजपा

झारखंड की युवा विरोधी, जनता विरोधी सरकार युवाओं के हक के लिए, उनके रोजगार के लिए, पारा शिक्षकों को स्थायी करने के लिए और झारखंड के लोगों को रोजगार के मुद्दे पर जब विधायक चर्चा की मांग कर रहे हैं तो यह सरकार उससे भागते हुए दमनकारी नीति को अपनाकर उनके आवाज को कुचलने की कोशिश कर रही है. यह किसी भी कीमत पर सफल नहीं हो पाएगा. बीजेपी का हर विधायक सदन से लेकर सड़क तक विरोध करेगा. भाजपा का हर एक कार्यकर्ता अपने शरीर के आखिरी लहू तक झारखंड की जनता के लिए लड़ाई लड़ेगा. यह तानाशाही रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, भाजपा महानगर पूर्व अध्यक्ष केके गुप्ता, संजीव विजयवर्गीय, बलराम सिंह, रंजीत सहदेव,सचिन साहू,धर्मवीर सिंह,तरुण दास, सुमन सौरव, दीपक कुमार , उमेश यादव, चंदन पटेल, पप्पू जयसवाल सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल थे.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की बात नहीं माने बीजेपी विधायक, रातभर सदन के अंदर आंदोलन जारी रखने का लिया निर्णय

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायकों को बनाया गया बंधक! पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.