गिरिडीह: हेमंत सोरेन सरकार पर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर नजर आ रही हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से 23 अगस्त को रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का भी कार्यक्रम निर्धारित है. इस कार्यक्रम में गिरिडीह जिला से भी काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता को जाना है. जिसकी तैयारी में पार्टी जुटी हुई है. इस बीच बुधवार की शाम को भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस झंडा मैदान से निकलकर टावर चौक पहुंचा. इस दौरान हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. इधर, देवरी में भी भाजपा चतरो मंडल के द्वारा मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकालकर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मशाल जुलूस चतरो बजरंगबली मोड़ से शुरू होकर चतरो बैंक तक पहुंचा.
हेमंत सरकार पर हमलावर बयान
इस दौरान जमुआ विधायक केदार हाजरा ने हेमंत सोरेन को उनके वादे याद दिलाए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने सभी को ठगा हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे ने कहा कि सत्ता में आने से पहले हेमंत सोरेन ने हर वर्ष पांच लाख लोगों को नौकरी, युवाओं को हर माह 5 हजार बेरोजगारी भत्ता देने, महिलाओं को हर माह 6 हजार चूल्हा खर्चा देने का वादा किया था लेकिन हेमंत सोरेन सभी वादों को भूल गए.
इधर, भाजयुमो प्रदेश मंत्री संजीव कुमार ने जानकारी दी कि हेमंत सरकार की जंगलराज, भ्रष्टाचार, दमनकारी नीतियों के खिलाफ, युवाओं के हक एवं रोजगार की लड़ाई के लिए 23 अगस्त शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड द्वारा आयोजित 'युवा आक्रोश रैली' में भाग लेने के लिए गिरिडीह जिले से हजारों की संख्या में युवा रांची जाएंगे.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
देवरी में आयोजित आज के कार्यक्रम में जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल गोविंद मिश्रा, सुधीर यादव, सज्जन तिवारी, प्रकाश हाजरा, सदानन्द राणा, नवीन राय, कुटकुट सिंह, भरत सिंह, शंभू हाजरा सुभाष कुमार शर्मा, मनोज राम तो गिरिडीह में आयोजित कार्यक्रम में बीरू आनन्द, संजीव अग्रवाल, संदीप डैंगैच, रंजीत राय, सुरेश साव, चुन्नूकांत, विनय कुमार सिंह, मुकेश जालान, कामेश्वर पासवान, नवीन सिन्हा, विनय शर्मा, मनीष कुमार, विनीता कुमारी, मनोज हजरा, शालिनी वैसखियार, सौरव उपाध्याय, राजेश गुप्ता, उषा कुमारी, रंजीत वर्णवाल, मनोज सिंह, संजीत सिंह, पिंकी कुमारी, संदीप देव, शुभम पांडेय, सचिन सिंह, नीरज नयन, श्रेयांश, सोनू एजाज़, मनीष राम, साहिल शर्मा, विशाल मंडल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी के नक्शे कदम पर हेमंत की सरकार, 23 अगस्त को युवा करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव: बिरंची नारायण
ये भी पढ़ें: झारखंड में कहां और कितना रहा भारत बंद का असर, यहां देखें हर जिले का अपडेट