शिमला: हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा में भाजयुमो नव मतदाता सम्मेलन करने जा रहा है. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल सहित देशभर के करोड़ों युवा मतदाताओं से वर्चुअली संवाद करेंगे. इसी के तहत हिमाचल के विधानसभाओं में नव मतदाता सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र में 1000 नव मतदाता मौजूद रहेंगे.
25 जनवरी को होने वाले राष्ट्रव्यापी नव मतदाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों नव मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे. हिमाचल प्रदेश में भी सभी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा सम्मेलन आयोजित कर रही है, जिसमें 1000 नव मतदाता हर विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहेंगे.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने कहा हिमाचल प्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्र में यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रत्येक सम्मेलन में लगभग 1000 से ज्यादा नव मतदाता भाग लेंगे. इस सम्मेलन को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नव मतदाता को पंजीकृत करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया है, जिसमें नव मतदाता को पूरे प्रदेश में पंजीकृत किया जा रहा है. उन्होंने कहा ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रधानमंत्री एक साथ 5000 अलग-अलग जगहों पर मौजूद एक करोड़ से अधिक पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं से बातचीत करेंगे
भाजयुमो सभी नव मतदाता सम्मेलनों में प्रदर्शनियां भी लगाएगा, जिसमें कांग्रेस शासन के तहत 2014 से पहले के युग का चित्रण किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए परिवर्तनकारी परिवर्तनों और प्रगति पर प्रकाश डाला जाएगा. इस पहल का उद्देश्य नए मतदाताओं को भारत की समृद्धि की यात्रा पर स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ सशक्त बनाना है.
ये भी पढ़ें: विरोध के बावजूद एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल को फंक्शनल करने की तैयारी, चेयरमैन सहित सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज