बलरामपुर : बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के डिंडो में भाजयुमो पदाधिकारी ने पत्नी समेत जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. भाजयुमो पदाधिकारी का नाम राकेश गुप्ता है.जो अंबिकापुर के अस्पताल में काम करता था. मंगलवार को राकेश अंबिकापुर से अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपने घर डिंडो आया था. जहां उसने अपने बच्चे को भाई के साथ भेज दिया.इसके बाद पत्नी के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली.फिलहाल दोनों ने खुदकुशी क्यों की इस बात से पर्दा नहीं उठ पाया है.
भाई के कमरे में बच्चे को भेजा : राकेश ने पत्नी के साथ खुदकुशी करने से पहले तीन साल के बच्चे को अपने भाई के साथ कमरे में छोड़ा.इसके बाद दोनों अपने कमरे में आ गए.जहां दोनों ने तेज साउंड में टीवी चलाया.टीवी चलाने के बाद दोनों ने एक साथ जहर खाया.जहर सेवन के बाद पत्नी अंजू की हालत बिगड़ी जिसके बाद उसने घर में ही दम तोड़ दिया.वहीं राकेश को गंभीर हालत में वाड्रफनगर अस्पताल ले जाया गया.जहां उसे बचाया ना जा सका.
कमरा बंद कर खाया जहर : इस मामले में एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डिंडो चौकी क्षेत्र के रहने वाले राकेश गुप्ता और उनकी पत्नी अंजू मंगलवार को अपने गांव डिंडो पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने तीन साल के बच्चे को भाई के पास छोड़ दिया .फिर दोनों एक कमरे के अंदर गए और कमरे को अंदर से बंद कर दिया. कुछ देर बाद कमरे के अंदर से आवाज आने पर घर के लोगों का ध्यान गया.लेकिन दरवाजा बंद था. परिवार के लोग दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर घुसे.
''दोनों को वाड्रफनगर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन दोनों की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.आत्महत्या का कारण अज्ञात है.''- लाल उमेद सिंह,एसपी
मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट : मौत के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.शोकाकुल परिवार से पुलिस ने अभी तक पूछताछ नहीं की है.दोनों ये इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये अब भी बड़ा सवाल है.