ETV Bharat / state

बीजेपी का महासंपर्क अभियान आज से, छोटे से लेकर बड़े नेता बूथ स्तर पर बनाएंगे सदस्य - BJP MAHASAMPARK ABHIYAN - BJP MAHASAMPARK ABHIYAN

बीजेपी के सदस्यता अभियान को आज से और गति दी गई है. इसे महासंपर्क अभियान का नाम दिया गया है. यह अभियान 11 से 17 सितंबर तक चलेगा. इसमें बड़े से लेकर छोटे नेता बूथ स्तर पर आम जनता को पार्टी की रीति और नीति से जोड़ने का काम करेंगे.

BJPs Mahasampark Abhiyan
बीजेपी का महासंपर्क अभियान आज से (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 3:15 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 3:39 PM IST

बीजेपी का महासंपर्क अभियान (Video ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: वन नेशन वन इलेक्शन से ठीक पहले बीजेपी देशभर में सदस्यता अभियान शुरू किया है. 2 सितंबर को दिल्ली और 3 सितंबर को प्रदेश स्तर पर शुरू हुए इस अभियान में भाजपा के अब तक राजस्थान में 11 लाख से अधिक सदस्य बन गए है, लेकिन सवा करोड़ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए महासम्पर्क अभियान बुधवार से शुरू हुआ है. महासंपर्क अभियान के तहत अगले 11 से 17 सितंबर तक बीजेपी के सभी छोटे से बड़े नेता अपने-अपने बूथ पर जाकर नए लोगों को पार्टी की रीति और नीति से जोड़ने का काम करेंगे.

7 दिन महासंपर्क अभियान: सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पहले चरण के तहत इस अभियान को और गति देने के लिए 11 से 17 सितंबर तक महासंपर्क अभियान शुरू किया है. इस दौरान जो बूथ से वंचित रह गए हैं, उन्हें अप्रोच किया जाएगा. इस महासंपर्क में सब की सामूहिक जिम्मेदारी रहेगी. छोटे से लेकर बड़े नेता सभी बूथ स्तर पर आम जनता को पार्टी की नीति और रीति से जोड़ते हुए सदस्यता दिलाएंगे. अब तक इस अभियान में करीब 14 लाख सदस्य बन चुके हैं. इस महासंपर्क अभियान के जरिए अगले 7 दिन में यात्रा 70 लाख से ऊपर चला जाएगा.

पढ़ें: राजनीति में पहला कदम: जोधपुर में 51 ट्रांसजेंडर ने ली भाजपा की सदस्यता

सवा करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य: बता दें कि प्रदेश में इस समय बीजेपी के करीब 1.30 करोड़ सदस्य है. इस बार सवा करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य राजस्थान को दिया गया है. दरअसल, बीजेपी में किसी भी व्यक्ति की स्थायी सदस्यता नहीं होती है, हर व्यक्ति को 6 साल के लिए पार्टी का सदस्य बनाया जाता है.

22-23 सितंबर को प्रदेश की समीक्षा: चतुर्वेदी ने बताया कि पहले फेज 17 सितंबर के बाद 21 को राष्ट्रीय और 23 और 24 सितंबर को प्रदेश और जिला स्तर की समीक्षा होगी. जिसमें सदस्यता अभियान के लक्ष्य और खामियों पर चर्चा होगी. इसके साथ आगे दूसरे चरण की चर्चा होगी. इसके बाद 1 अक्टूबर से सामूहिक सदस्यता अभियान चलेगा, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर पंचायत समिति सदस्य और प्रदेश अध्यक्ष से लेकर शक्ति केंद्र प्रमुख तक बूथ स्तर पर जाकर आम जनता को पार्टी की रीति और निति से जोड़ने का काम करेंगे. चतुर्वेदी ने बताया कि युवा मोर्चा कॉलेज, कोचिंग में पहुंच कर युवाओं को पार्टी से जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि लक्ष्य कम से सवा करोड़ सदस्य बनाने का है, लेकिन आंकड़ा डेढ़ करोड़ से ऊपर जाएगा.

बीजेपी का महासंपर्क अभियान (Video ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: वन नेशन वन इलेक्शन से ठीक पहले बीजेपी देशभर में सदस्यता अभियान शुरू किया है. 2 सितंबर को दिल्ली और 3 सितंबर को प्रदेश स्तर पर शुरू हुए इस अभियान में भाजपा के अब तक राजस्थान में 11 लाख से अधिक सदस्य बन गए है, लेकिन सवा करोड़ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए महासम्पर्क अभियान बुधवार से शुरू हुआ है. महासंपर्क अभियान के तहत अगले 11 से 17 सितंबर तक बीजेपी के सभी छोटे से बड़े नेता अपने-अपने बूथ पर जाकर नए लोगों को पार्टी की रीति और नीति से जोड़ने का काम करेंगे.

7 दिन महासंपर्क अभियान: सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पहले चरण के तहत इस अभियान को और गति देने के लिए 11 से 17 सितंबर तक महासंपर्क अभियान शुरू किया है. इस दौरान जो बूथ से वंचित रह गए हैं, उन्हें अप्रोच किया जाएगा. इस महासंपर्क में सब की सामूहिक जिम्मेदारी रहेगी. छोटे से लेकर बड़े नेता सभी बूथ स्तर पर आम जनता को पार्टी की नीति और रीति से जोड़ते हुए सदस्यता दिलाएंगे. अब तक इस अभियान में करीब 14 लाख सदस्य बन चुके हैं. इस महासंपर्क अभियान के जरिए अगले 7 दिन में यात्रा 70 लाख से ऊपर चला जाएगा.

पढ़ें: राजनीति में पहला कदम: जोधपुर में 51 ट्रांसजेंडर ने ली भाजपा की सदस्यता

सवा करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य: बता दें कि प्रदेश में इस समय बीजेपी के करीब 1.30 करोड़ सदस्य है. इस बार सवा करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य राजस्थान को दिया गया है. दरअसल, बीजेपी में किसी भी व्यक्ति की स्थायी सदस्यता नहीं होती है, हर व्यक्ति को 6 साल के लिए पार्टी का सदस्य बनाया जाता है.

22-23 सितंबर को प्रदेश की समीक्षा: चतुर्वेदी ने बताया कि पहले फेज 17 सितंबर के बाद 21 को राष्ट्रीय और 23 और 24 सितंबर को प्रदेश और जिला स्तर की समीक्षा होगी. जिसमें सदस्यता अभियान के लक्ष्य और खामियों पर चर्चा होगी. इसके साथ आगे दूसरे चरण की चर्चा होगी. इसके बाद 1 अक्टूबर से सामूहिक सदस्यता अभियान चलेगा, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर पंचायत समिति सदस्य और प्रदेश अध्यक्ष से लेकर शक्ति केंद्र प्रमुख तक बूथ स्तर पर जाकर आम जनता को पार्टी की रीति और निति से जोड़ने का काम करेंगे. चतुर्वेदी ने बताया कि युवा मोर्चा कॉलेज, कोचिंग में पहुंच कर युवाओं को पार्टी से जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि लक्ष्य कम से सवा करोड़ सदस्य बनाने का है, लेकिन आंकड़ा डेढ़ करोड़ से ऊपर जाएगा.

Last Updated : Sep 11, 2024, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.