जयपुर. लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद अब प्रदेश भाजपा ग्रास रूट तक नए सिरे से संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. यही वजह है कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक इस बार वृहद रूप से बुलाई गई है. इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम संगठन को मजबूती के लिए मूल मंत्र देंगे. कार्यसमिति दो सेक्शन में होगी.
पहली बार बैठक में प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. बैठक की व्यवस्थाओं का स्वयं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संभाल रहे हैं. कार्य समिति से एक दिन पहले देर रात तक सीपी जोशी शहर के अलग-अलग विभिन्न मार्गों पर झंडे पोस्टर लगाते हुए दिखे. आज सुबह जल्दी वह जेइसीसी पहुंच गए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इतना ही नहीं रजिस्ट्रेशन काउंटर पर किस तरह की कोई अव्यवस्था नहीं हो इसको लेकर भी स्वयं जायजा लिया.
मंत्रियों को किया जाएगा सम्मान, सांसद भी रहेंगे मौजूद: वृहद कार्यसमिति में प्रदेश के चारों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी का अभिनंदन किया जाएगा. मोदी सरकार में इस बार भी चार मंत्री देकर प्रदेश पर भरोसा जताया गया है. प्रदेश के सभी सांसद भी वृहद कार्यसमिति में मौजूद रहेंगे. वहीं भाजपा प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित पूरी कार्यकारिणी कार्यसमिति को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. वृहद कार्य समिति में 8000 के लगभग पदाधिकारी जन प्रतिनिधि शामिल होंगे.
दो सत्रों में चलने वाली कार्यसमिति में पार्टी की आगामी कार्य योजना पर भी विचार किया जा रहा है. बता दें हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 14 सीटों पर ही जीत मिली थी, जबकि इससे पहले हुए दो बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अचानक पार्टी के हाथ से किसकी राजनीतिक जमीन ने न केवल प्रदेश संगठन को बल्कि केंद्र नेतृत्व को भी चिंता में डाल दिया और यही वजह है कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर संगठन को ग्रास रुट पर मजबूत करने के लिए बीजेपी ने नए सिरे से रणनीति तैयार की है, जिसकी शुरुआत आज वृहद कार्यसमिति के जरिए की जा रही है.
आपरो घणो घणो अभिनंदन सा!
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 13, 2024
अन्नदाता किसानों के समग्र कल्याण हेतु निरंतर क्रियाशील माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री @chouhanshivraj " मामा" जी के वीर धरा राजस्थान आगमन पर मुख्यमंत्री आवास पधारने पर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। pic.twitter.com/g9eYxYHgzu
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने CM भजनलाल से की मुलाकात : वृहद कार्यसमिति में शामिल होने से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान सीएम भजन लाल शर्मा ने शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बारवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सहित अन्य मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहे.