ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सरकारी डॉक्टर पर गलत टिप्पणी करने के आरोप, भाजपाईयों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन - wrong comment against PM Modi

धमतरी के सिटी कोतवाली थाना में नारायणपुर के शासकीय डॉक्टर पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की शिकायत की गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा है. उन्होंने मांग की है कि एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए. पुलिस पूरे केस की जांच कर रही है.

WRONG COMMENT ON PM MODI
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 29, 2024, 6:02 PM IST

Updated : May 29, 2024, 7:31 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने पर शिकायत (ETV Bharat)

धमतरी : शहर में बुधवार को सिटी कोतवाली थाना में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे. उन्होंने नारायणपुर के शासकीय डॉक्टर द्वारा देश के प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर एफआईआर की मांग करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पीएम मोदी के खिलाफ गलत टिप्पणी का केस : जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर में शासकीय चिकित्सक के रूप में पदस्थ डॉक्टर ने प्रधानमंत्री मोदी पर गलत टिप्पणी करने का आरोप है. डॉक्टर पर पीएम मोदी के निजी जीवन और सनातन धर्म के आस्था व श्रद्धा को ठेस पहुंचाने वाली परमात्मा जैसे शब्दों को लेकर टिप्पणी करने के आरोप लगाए गए हैं. जिससे नाराज बीजेपी के शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू और महामंत्री निलेश लूनिया के नेतृत्व में भाजपाई धमतरी सिटी कोतवाली थाना पहुंचे. थाना प्रभारी को लिखित आवेदन सौंप कर मांग की गई है कि अमर्यादित आचरण करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

"देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने वाले पर कार्रवाई तय है. शासकीय पद पर होते हुए आचार संहिता के बीच इस तरह का बयान बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मोदी जी ने देश के गरीबों के जीवन स्तर में सुधार किया है और जनता उनको अपना नेता मान चुकी है." - जगदीश रामू रोहरा, प्रदेश महामंत्री

"चुनाव को प्रभावित करने की मानसिकता": भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष नीलेश लुनिया ने कहा, "अंतिम चरण के मतदान से पहले टिप्पणी की गई है. अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी शामिल है. टिप्पणी से निष्पक्ष लोकतंत्र में चुनाव को प्रभावित करने के लिए दुषित मानसिकता प्रतीत हो रही है, जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है."

"नारायणपुर के कोई सरकारी डॉक्टर हैं बनपुरिया. उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी किया है. उसके संबंध में उसके संबंध में कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर अग्रिम कार्रवाई की जी रही है." - शरद ताम्रकार, टीआई, सिटी कोतवाली थाना धमतरी

भाजपाइयों ने शासकीय सेवक के सार्वजनिक दिए गए बयान को लोकतांत्रिक मर्यादा को कलंकित करने वाला बताया है. इस दौरान प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा समेत बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे. वहीं पुलिस ने ज्ञापन मिलने पर जांच के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कही है.

छत्तीसगढ़ की दिलचस्प प्रेम कहानी, ऑनलाइन गेम खेलते गुजरात के छोरे को कांकेर की लड़की से हुआ प्यार, 1400 किमी दूर गांव आया प्रेमी पहुंचा अस्पताल
महासमुंद ब्लाइंड मर्डर केस अपडेट, पत्नी ने ही पति को मारकर शव कमरे में दफनाया, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - Mahasamund Murder Case
धमतरी के डैम में नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम - girls drowning in DHAMTARI

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने पर शिकायत (ETV Bharat)

धमतरी : शहर में बुधवार को सिटी कोतवाली थाना में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे. उन्होंने नारायणपुर के शासकीय डॉक्टर द्वारा देश के प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर एफआईआर की मांग करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पीएम मोदी के खिलाफ गलत टिप्पणी का केस : जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर में शासकीय चिकित्सक के रूप में पदस्थ डॉक्टर ने प्रधानमंत्री मोदी पर गलत टिप्पणी करने का आरोप है. डॉक्टर पर पीएम मोदी के निजी जीवन और सनातन धर्म के आस्था व श्रद्धा को ठेस पहुंचाने वाली परमात्मा जैसे शब्दों को लेकर टिप्पणी करने के आरोप लगाए गए हैं. जिससे नाराज बीजेपी के शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू और महामंत्री निलेश लूनिया के नेतृत्व में भाजपाई धमतरी सिटी कोतवाली थाना पहुंचे. थाना प्रभारी को लिखित आवेदन सौंप कर मांग की गई है कि अमर्यादित आचरण करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

"देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने वाले पर कार्रवाई तय है. शासकीय पद पर होते हुए आचार संहिता के बीच इस तरह का बयान बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मोदी जी ने देश के गरीबों के जीवन स्तर में सुधार किया है और जनता उनको अपना नेता मान चुकी है." - जगदीश रामू रोहरा, प्रदेश महामंत्री

"चुनाव को प्रभावित करने की मानसिकता": भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष नीलेश लुनिया ने कहा, "अंतिम चरण के मतदान से पहले टिप्पणी की गई है. अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी शामिल है. टिप्पणी से निष्पक्ष लोकतंत्र में चुनाव को प्रभावित करने के लिए दुषित मानसिकता प्रतीत हो रही है, जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है."

"नारायणपुर के कोई सरकारी डॉक्टर हैं बनपुरिया. उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी किया है. उसके संबंध में उसके संबंध में कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर अग्रिम कार्रवाई की जी रही है." - शरद ताम्रकार, टीआई, सिटी कोतवाली थाना धमतरी

भाजपाइयों ने शासकीय सेवक के सार्वजनिक दिए गए बयान को लोकतांत्रिक मर्यादा को कलंकित करने वाला बताया है. इस दौरान प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा समेत बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे. वहीं पुलिस ने ज्ञापन मिलने पर जांच के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कही है.

छत्तीसगढ़ की दिलचस्प प्रेम कहानी, ऑनलाइन गेम खेलते गुजरात के छोरे को कांकेर की लड़की से हुआ प्यार, 1400 किमी दूर गांव आया प्रेमी पहुंचा अस्पताल
महासमुंद ब्लाइंड मर्डर केस अपडेट, पत्नी ने ही पति को मारकर शव कमरे में दफनाया, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - Mahasamund Murder Case
धमतरी के डैम में नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम - girls drowning in DHAMTARI
Last Updated : May 29, 2024, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.