नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बुलंदशहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. चोला के नजदीक पुलिस फायरिंग रेंज मैदान में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. बुलंदशहर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री तकरीबन 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 2014 में भी प्रधानमंत्री मोदी ने इसी क्षेत्र में जनसभा की थी. माना जा रहा है कि इस जनसभा से पीएम मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को साधने की कवायद करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी की बुलंदशहर में आयोजित होने वाली जनसभा में गाजियाबाद से भी भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा की महानगर इकाई ने बैठक कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी. भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये पहली जनसभा होगी. प्रत्येक विधानसभा से 50 बस यानी कि महानगर गाजियाबाद से कुल डेढ़ सौ बसें और 600 गाड़ियां पीएम मोदी के चाहने वालों को लेकर बुलंदशहर पहुंचेंगे. बुलंदशहर में आयोजित होने वाली पीएम मोदी की जनसभा में महानगर गाजियाबाद से दस हजार भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे. जबकि पूरे जिले से तकरीबन 25000 कार्यकर्ता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में आईटीआई का प्रदर्शन हुआ बेहतर, 10 हजार से ज्यादा छात्रों को मिली नौकरी
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन शाशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि बुलंदशहर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा ऐतिहासिक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ओबीसी समाज और गरीब वर्ग के लिए ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की रैली को सफल और यादगार बनाने के लिए पार्टी के ओबीसी मोर्चा के मेरठ मंडल के पदाधिकारी को इस रैली को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड के चलते कई ट्रेनें रद्द तो कुछ का बदलेगा रूट, जानें आपकी ट्रेन इस लिस्ट में शामिल तो नहीं