काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज 7 वर्षों के इंतजार के बाद आज आखिरकार काशीपुर की जनता के लिए खोल दिया गया है. सोमवार भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश में आकर ब्रिज को खोल दिया. फिलहाल ओवर ब्रिज हल्के वाहनों के लिए ही खोला गया है. अभी इसमें कुछ काम बाकी रह गया है. इस दौरान भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. इस मौके पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज पर ऐसा कोई विशेष कार्य नहीं बचा है. जिससे इसे चालू न किया जाए. फिर भी यदि कुछ कार्य की जरूरत होगी तो जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
दरअसल, 7 साल पहले भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने काशीपुर में बनने वाले दो फ्लाईओवर की नींव रखी थी. जिसमें एक रामनगर रोड पर जबकि दूसरा काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बनना था. इसका ठेका लुधियाना की कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था. हालांकि, कंपनी को रेलवे ब्रिज बनने के लिए दो साल का समय दिया गया था लेकिन ठेकेदार ने टेंडर देने के दौरान निर्माण कार्य के लिए दो साल का समय दिया गया था. लेकिन ठेकेदार ने ब्रिज निर्माण में 7 साल लगा दिए.
वहीं, ठेकेदार को दर्जनों बार डेड लाइन देने के बाद 15 अप्रैल 2024 की अंतिम तारीख दी थी. लेकिन 14 अप्रैल की सुबह एक बार फिर से ठेकेदार ने ब्रिज चालू होने में 8-10 दिन और लगने की बात कही. इस पर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोश में आ गए और उन्होंने सोमवार को कोरेल ओवर ब्रिज पर लगाए गए सभी बैरिकेड्स तोड़ डाले और ब्रिज पर हल्के वाहनों का आवागमन चालू करवा दिया. वहीं मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा.
इस दौरान स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा भी ब्रिज पर पहुंचे और निर्माणदायी कंपनी के ठेकेदार को खूब खरी खोटी सुनाई. विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज पर ऐसा कोई विशेष कार्य नहीं बचा है. जिससे इसे चालू न किया जाए. फिर भी यदि कुछ कार्य की जरूरत होगी तो रात्रि के समय थोड़ा-थोड़ा ब्रेक देकर पूरा करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 'इंडिया गठबंधन के आधे नेता जेल, आधे बेल पर, पीएम मोदी ने बंद की लूटेरों की दुकान', लक्सर में गरजे धामी