ETV Bharat / state

सतीश चंद्र दुबे के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद बगहा में जश्न, BJP कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ निकाली रैली - SATISH CHANDRA DUBEY

BJP Workers Celebrate In Bagaha: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थकों ने ढोल-नगाड़े के साथ आतिशबाजी की और शहर में रैली निकाली. पढ़ें पूरी खबर.

वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र में जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता
वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र में जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता (ETV bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 1:41 PM IST

वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र में जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता (ETV bharat)

बगहाः देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी लोगों के चेहरे पर साफ-साफ देखी जा सकती है. मोदी सरकार 3.0 में सतीश चंद्र दुबे भी राज्यमंत्री पद की शपथ ली. सतीश चंद्र दुबे बगहा के वाल्मीकिनगर से नवनिर्वाचित सांसद है. सतीश चंद्र दुबे को मंत्री बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ता समेत समर्थकों में जश्न का माहौल है.

ढोल नगाड़े के साथ निकाली रैलीः पश्चिम चंपारण में सोमवार की सुबह से ही समर्थक और कार्यकर्ता धूमधाम से ढोल नगाड़े के साथ रैली निकाली. पूरे शहर में आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. बता दें कि वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र से अब तक किसी भी नेता को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी. बगहा जिले से स्वर्गीय केदार पांडे एक मर्तबा सिंचाई मंत्री रहे थे. लिहाजा इलाके के लोगों में सतीश चंद्र दुबे को मंत्री बनाए जाने पर लोगों में काफी खुशी है.

राज्यसभा सांसद हैं सतीश चंद्र दुबेः पहली बार वर्ष 2005 में सतीश चंद्र दुबे बीजेपी के टिकट पर चनपटिया से विधायक चुने गये थे. इसके बाद 2010 में नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. 2014 में उन्होंने वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज कर पहली बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे. इसके बाद से लगातार दो टर्म से राज्यसभा सांसद हैं.

कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौलः बिहार में जातीय समीकरण को साधने की कवायद के तहत राज्यसभा सांसद सतीश दुबे को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. क्योंकि चंपारण इलाके के कद्दावर ब्राह्मण नेता के रूप में सतीश दुबे का नाम शुमार है. आगामी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण वोटरों को गोलबंद करने में एनडीए को काफी मदद मिलेगी. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सतीश चंद्र दुबे को इस सरकार ने मंत्रिमंडल में शामिल किया है, जिससे काफी खुशी मिली है.

"बिहार और चंपारण के लाल को नरेंद्र मोदी ने मंत्री बनाया. इससे पश्चिम चंपारण के लोगों में खुशी का माहौल है. सभी लोग आतिशबाजी कर जश्न मना रहे हैं. हम सभी चंपारण वासी और कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं." -मनोज कुमार सिंह, भाजपा नेता

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा सांसद सतीश दुबे को मिली मोदी कैबिनेट में जगह, चंपारण इलाके में बड़ा ब्राह्मण चेहरा - MODI CABINET

वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र में जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता (ETV bharat)

बगहाः देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी लोगों के चेहरे पर साफ-साफ देखी जा सकती है. मोदी सरकार 3.0 में सतीश चंद्र दुबे भी राज्यमंत्री पद की शपथ ली. सतीश चंद्र दुबे बगहा के वाल्मीकिनगर से नवनिर्वाचित सांसद है. सतीश चंद्र दुबे को मंत्री बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ता समेत समर्थकों में जश्न का माहौल है.

ढोल नगाड़े के साथ निकाली रैलीः पश्चिम चंपारण में सोमवार की सुबह से ही समर्थक और कार्यकर्ता धूमधाम से ढोल नगाड़े के साथ रैली निकाली. पूरे शहर में आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. बता दें कि वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र से अब तक किसी भी नेता को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी. बगहा जिले से स्वर्गीय केदार पांडे एक मर्तबा सिंचाई मंत्री रहे थे. लिहाजा इलाके के लोगों में सतीश चंद्र दुबे को मंत्री बनाए जाने पर लोगों में काफी खुशी है.

राज्यसभा सांसद हैं सतीश चंद्र दुबेः पहली बार वर्ष 2005 में सतीश चंद्र दुबे बीजेपी के टिकट पर चनपटिया से विधायक चुने गये थे. इसके बाद 2010 में नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. 2014 में उन्होंने वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज कर पहली बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे. इसके बाद से लगातार दो टर्म से राज्यसभा सांसद हैं.

कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौलः बिहार में जातीय समीकरण को साधने की कवायद के तहत राज्यसभा सांसद सतीश दुबे को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. क्योंकि चंपारण इलाके के कद्दावर ब्राह्मण नेता के रूप में सतीश दुबे का नाम शुमार है. आगामी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण वोटरों को गोलबंद करने में एनडीए को काफी मदद मिलेगी. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सतीश चंद्र दुबे को इस सरकार ने मंत्रिमंडल में शामिल किया है, जिससे काफी खुशी मिली है.

"बिहार और चंपारण के लाल को नरेंद्र मोदी ने मंत्री बनाया. इससे पश्चिम चंपारण के लोगों में खुशी का माहौल है. सभी लोग आतिशबाजी कर जश्न मना रहे हैं. हम सभी चंपारण वासी और कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं." -मनोज कुमार सिंह, भाजपा नेता

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा सांसद सतीश दुबे को मिली मोदी कैबिनेट में जगह, चंपारण इलाके में बड़ा ब्राह्मण चेहरा - MODI CABINET

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.