ETV Bharat / state

भोजपुर में BJP कार्यकर्ता की हत्या, जमीन विवाद में बदमाशों ने मारी गोली - BJP Worker Shot Dead In Bhojpur - BJP WORKER SHOT DEAD IN BHOJPUR

Murder In Bhojpur: भोजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दिनदहाड़े बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी है. परिजनों ने बदमाशों पर जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

BJP Worker Shot Dead
भोजपुर में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 2:26 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में हथियार बंद बदमाशों ने जमीन के विवाद को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. मृतक के परिजन गांव के ही नामजद लोगों पर युवक को बीच रास्ते घेर कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. घटना नगर थाना क्षेत्र के मझौआ बांध के पास मंगलवार सुबह की है. मृतक सिन्हा थाना क्षेत्र के कुदरिया गांव निवासी हेमंत कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह का 26 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिंह था.

दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या: बता दें कि मृतक बीजेपी का कार्यकता था. दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भोज दिया. इसके साथ ही पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक के मौसा हरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रिंस का जमीन को लेकर गांव के ही नामजद लोगों के साथ विवाद चल रहा था.

"जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए कई बार बड़हरा क्षेत्र के स्थानीय बीजेपी विधायक राघवेन्द्र सिंह के द्वारा पंचायती भी की गई थी. आज उसी सिलसिले में जब प्रिंस फिर विधायक राघवेन्द्र सिंह के आवास पर मिलने जा रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाए हरेन्द्र सिंह और उसके लड़के ने पीछा कर प्रिंस को घेर लिया और गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई."-हरेंद्र सिंह, मृतक का मौसा

क्या कहती है पुलिस?: वहीं घटनास्थल पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष से जब पूरे मामले के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि "हत्या की जांच की जा रही है. फिलहाल घटना स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. मृतक के परिजन गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगा रहे हैं."

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में हथियार बंद बदमाशों ने जमीन के विवाद को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. मृतक के परिजन गांव के ही नामजद लोगों पर युवक को बीच रास्ते घेर कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. घटना नगर थाना क्षेत्र के मझौआ बांध के पास मंगलवार सुबह की है. मृतक सिन्हा थाना क्षेत्र के कुदरिया गांव निवासी हेमंत कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह का 26 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिंह था.

दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या: बता दें कि मृतक बीजेपी का कार्यकता था. दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भोज दिया. इसके साथ ही पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक के मौसा हरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रिंस का जमीन को लेकर गांव के ही नामजद लोगों के साथ विवाद चल रहा था.

"जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए कई बार बड़हरा क्षेत्र के स्थानीय बीजेपी विधायक राघवेन्द्र सिंह के द्वारा पंचायती भी की गई थी. आज उसी सिलसिले में जब प्रिंस फिर विधायक राघवेन्द्र सिंह के आवास पर मिलने जा रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाए हरेन्द्र सिंह और उसके लड़के ने पीछा कर प्रिंस को घेर लिया और गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई."-हरेंद्र सिंह, मृतक का मौसा

क्या कहती है पुलिस?: वहीं घटनास्थल पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष से जब पूरे मामले के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि "हत्या की जांच की जा रही है. फिलहाल घटना स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. मृतक के परिजन गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगा रहे हैं."

पढ़ें-

रोहतास में भाजपा के जिला मंत्री को अपराधियों ने मारी गोली, मिल में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग

वैशाली में आरजेडी नेता मैनेजर सहनी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने कार रुकवा कर किया टारगेट, आक्रोशितों का हंगामा

Vaishali News: भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.