ETV Bharat / state

राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता ने वाराणसी में दर्ज कराया मुकदमा, देश की एकता-अखंडता को तोड़ने का आरोप - Case Against Rahul Gandhi - CASE AGAINST RAHUL GANDHI

वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. यह मुकदमा अमेरिका में दिए गए भाषण को लेकर दर्ज कराया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज.
वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 10:22 PM IST

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि राहुल गांधी विदेश में देश को एकता अखंडता को नुकसान पहुंचाने के लिए बयान दिए हैं.

इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जमकर नारे भी लगाएं. भारतीय जनता पार्टी के जिला महानगर उपाध्यक्ष एड. अशोक कुमार ने शुक्रवार को जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय की नेतृत्व में सिगरा थाने में पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ पहले प्रदर्शन किया. इसके बाद अशोक कुमार ने तहरीर दी.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन. (Video Credit; ETV Bharat)
अशोक कुमार ने बताया कि राहुल गांधी अमेरिका में पिछले दिनों प्रवास के दौरान सिखों को लेकर बयान दिया था. राहुल गांधी ने बयान दिया कि भारत में सिख समुदाय के लोग पगड़ी, कड़ा नहीं पहन सकते हैं, जिससे सिखों में आक्रोश है. जिसके वजह से भारत की एकता अखंडता तोड़ने की प्रबल संभावना है. अशोक कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने पिछड़ों, दलितों की आरक्षण खत्म करने की बात कही है, जिससे वह आहत हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने आम चुनाव पर भी प्रश्न उठाया था. इसको लेकर सिगरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में जाकर सिख समुदाय, आरक्षण एवं देश के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग संविधान से हटकर किया है. इससे देश के दलित, सिख को बहुत ठेस पहुंचा है. हम लोगों का लोकसभा चुनाव संविधान के तहत हुआ है, उसके भी खिलाफ जाकर उन्होंने कहा कि यह भाजपा के अधीन है. वहीं, सिगरा थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ तहरीर मिली थी. जिस पर भारतीय न्याय संहिता के धारा 152 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में भाजपाइयों ने राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुतले को फांसी पर लटकाया

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि राहुल गांधी विदेश में देश को एकता अखंडता को नुकसान पहुंचाने के लिए बयान दिए हैं.

इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जमकर नारे भी लगाएं. भारतीय जनता पार्टी के जिला महानगर उपाध्यक्ष एड. अशोक कुमार ने शुक्रवार को जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय की नेतृत्व में सिगरा थाने में पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ पहले प्रदर्शन किया. इसके बाद अशोक कुमार ने तहरीर दी.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन. (Video Credit; ETV Bharat)
अशोक कुमार ने बताया कि राहुल गांधी अमेरिका में पिछले दिनों प्रवास के दौरान सिखों को लेकर बयान दिया था. राहुल गांधी ने बयान दिया कि भारत में सिख समुदाय के लोग पगड़ी, कड़ा नहीं पहन सकते हैं, जिससे सिखों में आक्रोश है. जिसके वजह से भारत की एकता अखंडता तोड़ने की प्रबल संभावना है. अशोक कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने पिछड़ों, दलितों की आरक्षण खत्म करने की बात कही है, जिससे वह आहत हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने आम चुनाव पर भी प्रश्न उठाया था. इसको लेकर सिगरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में जाकर सिख समुदाय, आरक्षण एवं देश के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग संविधान से हटकर किया है. इससे देश के दलित, सिख को बहुत ठेस पहुंचा है. हम लोगों का लोकसभा चुनाव संविधान के तहत हुआ है, उसके भी खिलाफ जाकर उन्होंने कहा कि यह भाजपा के अधीन है. वहीं, सिगरा थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ तहरीर मिली थी. जिस पर भारतीय न्याय संहिता के धारा 152 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में भाजपाइयों ने राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुतले को फांसी पर लटकाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.