पानीपत: हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. लगभग सभी सीटों के रुझान सामने आने लगे हैं. नूंह में तीनों सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मारी है तो वहीं, पानीपत जिला में बीजेपी दमदार रही. पानीपत की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने बाजी मारी है. यहां पानीपत ग्रामीण सीट पर बीजेपी से महिपाल ढांडा की जीत हुई है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सचिन कुंडू को हराया है.
बीजेपी की बड़ी जीत: वहीं, शहरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद विज ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के वरिंदर शाह को हराया है. समालखा से बीजेपी के मनमोहन भड़ाना जीते हैं और कांग्रेस के धर्म सिंह छौक्कर को पटखनी दी है. वहीं, इसराना से भी बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने जीत दर्ज की और कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि को हराया है. इस बार बीजेपी ने अपने पिछले रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. सूबे में बीजेपी की करीब 50 सीटें आती नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस 40 से भी नीचे सिमट कर रह गई.
#WATCH | #HaryanaElection Haryana CM Nayab Singh Saini says " i want to thank the people of ladwa and the 2.80 crore population of haryana. the credit for this victory goes to pm modi. the people of haryana have put a stamp on the policies of pm modi..." pic.twitter.com/2CzsZ6JW9P
— ANI (@ANI) October 8, 2024
महिपाल ढांडा का रिकॉर्ड: पानीपत जिले में पानीपत शहरी विधानसभा की अगर बात करें तो इस विधानसभा में विधायक बीजेपी पार्टी के प्रमोद विज है. उन्होंने इस बार भी जीत दर्ज कर ली है. 2014 में यहां बीजेपी की विधायक रोहिता रेवड़ी रही है. हालांकि 2019 में बीजेपी ने रोहਿता का टिकट काट दिया था. जिसके बाद महिपाल ढांडा को 2014 में टिकट दिया था और प्रमोद विज ने जीत हासिल की थी. वहीं, 2014 और 2019 में पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा ने जीत दर्ज कर कमल खिलाया था. इस बार 2024 में भी महिपाल ढांडा ने जीत दर्ज की है.
इसराना में बीजेपी ने दोहराया 2014 का इतिहास: इसराना विधानसभा में 2014 में कृष्ण लाल पंवार ने कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि को हराया था . इसके बाद 2019 में बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार को कांग्रेस नेता बलबीर वाल्मीकि ने हराया था. लेकिन इस बार फिर कृष्णपाल पंवार ने कांग्रेस नेता वाल्मीकि को पटखनी देकर 2014 का इतिहास दोहराया है.
बीजेपी के लिए खास है समालखा विधानसभा: पानीपत की समालखा विधानसभा में बीजेपी कभी अपना विधानयक नहीं बना पाई थी. लेकिन इस बार बीजेपी के मनमोहन भड़ाना ने इतिहास बदल दिया और यहां से जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर बीजेपी की बड़ी जीत मानी जा रही है. क्योंकि अभी तक यहां बीजेपी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी.