ETV Bharat / state

हरियाणा में काम कर गया सीएम योगी का नारा, 'बंटोगे तो कटोगे' नारे का दिखा असर, 60 फीसदी रहा स्ट्राइक रेट - CM YOGI ADITYANATH CAMPAIGN

सीएम योगी ने जिन सीटों पर किया चुनाव प्रचार, अधिकांश सीटों पर भाजपा को मिली जीत

हरियाणा में काम कर गया CM YOGI का नारा
हरियाणा में काम कर गया CM YOGI का नारा (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 4:13 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 4:22 PM IST

लखनऊ : हरियाणा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करिश्मा नजर आया. सीएम योगी ने जिन-जिन सीटों पर चुनाव प्रचार किया उनमें से अधिकांश सीटों पर भाजपा को प्रचंड जीत मिली है. योगी आदित्यनाथ ने अपने हर भाषण में हिंदुत्व का एजेंडा आगे रखा था और लोगों से आपस में न बंटने की अपील की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर बंटोगे तो कटोगे. उनके इस नारी का व्यापक असर नजर आया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि देश के सभी राज्यों में प्रचार को लेकर बहुत डिमांड रहती है. ऐसी ही मांग हरियाणा में भी नजर आई थी. 90 में से 20 सीटों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरीदाबाद, गुड़गांव, रोहतक, कुरुक्षेत्र, सोनीपत और कुछ अन्य जिलों में प्रचार किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुल 20 सीटों पर प्रचार किया था. जिनमें से 12 पर भाजपा को जीत हासिल हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी हर जनसभा में हिंदुओं को एक करने के लिए हिंदुत्ववादी एजेंडा प्रस्तुत किया था. उन्होंने कहा था कि अगर बटोगे तो कटोगे. इस नारे के असर से हिंदू वोट एकजुट हुआ. भारतीय जनता पार्टी ने जिसकी वजह से हरियाणा में जीत हासिल की. सारे एग्जिट पोल यह कह रहे थे कि कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार हरियाणा में बनेगी. सुबह 9:30 बजे तक ऐसे ही रुझान भी आ रहे थे, लेकिन उसके बाद मतगणना में जो रुझान सामने आने शुरू हुए तो उसने शाम तक भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार पर मोहर लगा दी. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी करीब 10 दिन तक हरियाणा के विभिन्न इलाकों में प्रचार-प्रसार किया था. सबसे अधिक समय तक उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह हरियाणा में रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और चुनावी प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.



भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के स्टार प्रचारक हैं, जिनकी देश के प्रत्येक राज्य में चुनाव के दौरान बहुत मांग होती है. वह ऐसे स्टार प्रचारक हैं जिनका सीट पर पहुंचना प्रत्याशी की जीत की गारंटी की तरह होता है. हरियाणा में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यही जलवा नजर आया. निश्चित तौर पर उनके नारे कटोगे तो बटोगे का असर साफ नजर आ रहा है.

लखनऊ : हरियाणा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करिश्मा नजर आया. सीएम योगी ने जिन-जिन सीटों पर चुनाव प्रचार किया उनमें से अधिकांश सीटों पर भाजपा को प्रचंड जीत मिली है. योगी आदित्यनाथ ने अपने हर भाषण में हिंदुत्व का एजेंडा आगे रखा था और लोगों से आपस में न बंटने की अपील की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर बंटोगे तो कटोगे. उनके इस नारी का व्यापक असर नजर आया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि देश के सभी राज्यों में प्रचार को लेकर बहुत डिमांड रहती है. ऐसी ही मांग हरियाणा में भी नजर आई थी. 90 में से 20 सीटों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरीदाबाद, गुड़गांव, रोहतक, कुरुक्षेत्र, सोनीपत और कुछ अन्य जिलों में प्रचार किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुल 20 सीटों पर प्रचार किया था. जिनमें से 12 पर भाजपा को जीत हासिल हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी हर जनसभा में हिंदुओं को एक करने के लिए हिंदुत्ववादी एजेंडा प्रस्तुत किया था. उन्होंने कहा था कि अगर बटोगे तो कटोगे. इस नारे के असर से हिंदू वोट एकजुट हुआ. भारतीय जनता पार्टी ने जिसकी वजह से हरियाणा में जीत हासिल की. सारे एग्जिट पोल यह कह रहे थे कि कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार हरियाणा में बनेगी. सुबह 9:30 बजे तक ऐसे ही रुझान भी आ रहे थे, लेकिन उसके बाद मतगणना में जो रुझान सामने आने शुरू हुए तो उसने शाम तक भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार पर मोहर लगा दी. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी करीब 10 दिन तक हरियाणा के विभिन्न इलाकों में प्रचार-प्रसार किया था. सबसे अधिक समय तक उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह हरियाणा में रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और चुनावी प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.



भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के स्टार प्रचारक हैं, जिनकी देश के प्रत्येक राज्य में चुनाव के दौरान बहुत मांग होती है. वह ऐसे स्टार प्रचारक हैं जिनका सीट पर पहुंचना प्रत्याशी की जीत की गारंटी की तरह होता है. हरियाणा में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यही जलवा नजर आया. निश्चित तौर पर उनके नारे कटोगे तो बटोगे का असर साफ नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ें : ये हैं हरियाणा चुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले 5 उम्मीदवार, टॉप पर रहा यह मुस्लिम नेता

यह भी पढ़ें : यूपी में अब उपचुनाव की गर्मी; सपा के 6 उम्मीदवार घोषित, इरफान सोलंकी की पत्नी और अवधेश प्रसाद के बेटे को टिकट

Last Updated : Oct 9, 2024, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.