कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी नवीन जिंदल ने जीत हासिल की. लेकिन 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनाव के बाद 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रतिद्वंधी उम्मीदवारों ने बीजेपी के पसीने छुटा दिए हैं. क्योंकि यहां खड़े मुकाबले के बाद अंतिम चरण में जाकर यहां पर बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल ने जीत हासिल की है. जिसका मार्जिन भी बहुत कम रहा है. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद 2024 लोकसभा चुनाव में कई विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी का वोट ग्राफ घटा है. जिसे आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान हो सकता है.
कितने मार्जिन से जीते नवीन जिंदल: कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल की जीत हुई है. बीजेपी प्रत्याशी को 5 लाख 42 हजार वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर इंडी गठबंधन प्रत्याशी व आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता को 5 लाख 12 हजार 154 वोट मिले हैं. कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी नवीन जिंदल को 29 हजार 21 वोटों से विजय मिली है. आपको बता दें की मतगणना के दिन यहां पर कांटे की टक्कर नजर आई. एक राउंड में एक पार्टी का प्रत्याशी आगे निकलता था तो दूसरे राउंड में गेम पलट जाती थी. ऐसे में काउंटिंग के अंतिम चरण में नवीन जिंदल ने करीब 29 हजार वोट से जीत हासिल कर ली. लेकिन बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में तो यह जीत हासिल कर ली. लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सामने चुनौतियां खड़ी होती नजर आ रही है.
2019 में नायब सैनी ने जीता था लोकसभा चुनाव: 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर नायब सैनी को प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने काफी अच्छे मार्जिन से यहां पर जीत हासिल की थी. लेकिन अब करनाल विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे थे. जहां पर उन्होंने जीत हासिल की है लेकिन इस लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी काफी दमखम दिखा रहे थे. लेकिन उसके बावजूद भी यहां पर काफी कांटे की टक्कर दिखाई दी. जिसमें कांटे की टक्कर दिखाई दी. जिसमें कुछ हजार के मार्जिन से नवीन जिंदल ने जीत हासिल कर ली.
सुशील गुप्ता इंडी गठबंधन की मजबूत कड़ी: जब हरियाणा में बीजेपी अपने प्रत्याशी उतार रही थी. तब कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा करने से करीब 1 घंटा पहले ही नवीन जिंदल बीजेपी में शामिल हुए थे. ईटीवी भारत ने पहले ही अपनी रिपोर्ट में बता दिया था. जहां पर नवीन जिंदल या उसके परिवार से किसी भी सदस्य पर बीजेपी दांव खेल सकती है. वैसा ही हुआ क्योंकि यहां पर आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता काफी मजबूत नजर आ रहे थे.
नवीन जिंदल ने इस सीट पर बीजेपी को दिलाई जीत: ऐसे में बीजेपी को नवीन जिंदल से अलग यहां पर कोई ऐसा चेहरा नहीं दिखाई दे रहा था. जो यहां पर जीत हासिल कर सके. कड़ी मशक्कत के बाद नवीन जिंदल को बीजेपी शामिल किया गया और प्रत्याशी बनाया गया. बीजेपी द्वारा ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि नवीन जिंदल के पिता स्वर्गीय ओपी जिंदल यहां से सांसद थे. वहीं, दो बार खुद नवीन जिंदल यहां कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद रहे थे. ऐसे में उनकी पार्टी से अलग यहां पर कार्यकर्ताओं के साथ अच्छी पकड़ थी. जिसके चलते बीजेपी द्वारा उनको यहां पर प्रत्याशी बनाया गया. लेकिन इन सबके बावजूद भी यहां पर कांटे की टक्कर हुई.
कुरुक्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्रों पर बीजेपी की हार: कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट में तीन जिलों की नौ विधानसभाएं शामिल हैं. जिसमें यमुनानगर जिले की रादौर विधानसभा, कुरुक्षेत्र जिले की थानेसर, पेहोवा, शाहाबाद और लाडवा विधानसभा शामिल है. जबकि कैथल जिले की कैथल विधानसभा, पुंडरी कलायत और गुलहा शामिल है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र लोकसभा में शामिल 9 विधानसभाओं में से चार विधानसभा में आम आदमी पार्टी से पीछे रही और विधानसभा स्तर पर हार गई.
कौन सी विधानसभा सीट पर कितनी मिली वोट:
- रादौर: नवीन जिंदल को 70554 वोट प्राप्त हुई, जबकि सुशील गुप्ता को 63356 वोट मिली. इस विधानसभा पर भाजपा की जीत हुई है.
- पुंडरी: पुंडरी विधानसभा पर नवीन जिंदल को 56591 वोट मिली. जबकि सुशील गुप्ता कों 44656 वोट प्राप्त हुए है. यहां भी भाजपा की जीत हुई.
- गुलहा: गुलहा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को 50626 वोट मिले हैं. जबकि सुशील गुप्ता को 58681 वोट मिले. जहां पर उनकी हार हो गई.
- कलायत: कलायत विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन जिंदल को 49622 वोट मिले हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर सुशील गुप्ता को 64059 वोट प्राप्त हुए हैं और यहां भी भारतीय जनता पार्टी हार गई.
- कैथल: कैथल विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को 75741 वोट प्राप्त हुए हैं. जबकि डॉ. सुशील गुप्ता को 58222 वोट मिले है. जहां पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई.
- पिहोवा: पिहोवा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को 51555 वोट मिले है. जबकि डॉक्टर सुशील गुप्ता को 52434 वोट मिले हैं और यहां पर भारतीय जनता पार्टी डॉ. सुशील गुप्ता से पीछे रही है.
- थानेसर: थानेसर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को 72433 वोट मिले है. जबकि डॉ. सुशील गुप्ता को 53900 वोट मिले. यहां पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई और कुरुक्षेत्र लोकसभा में मौजूद न विधानसभा में से भारतीय जनता पार्टी की इस विधानसभा में सबसे बड़ी जीत यही रही है.
- लाडवा: लाडवा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को 66045 वोट मिले है. जबकि डॉ सुशील गुप्ता को 57295 वोट मिले है.यहां पर भाजपा की जीत हुई है.
- शाहबाद: शाहाबाद विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को 43582 वोट मिले. जबकि डॉ. सुशील गुप्ता को 53982 वोट प्राप्त हुए और यहां पर भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर सुशील गुप्ता से हार गई.
बीजेपी के मुकाबले सुशील गुप्ता को मिले ज्यादा वोट: गौरतलब है की कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जहां पर भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा व पूर्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र हैं. थानेसर विधानसभा पर मौजूदा समय में सुभाष सुधा मंत्री है और उनका यह विधानसभा क्षेत्र है. वहीं, शाहाबाद से पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी का विधानसभा क्षेत्र है, कलायत पूर्व मंत्री कमलेश डांडा का विधानसभा क्षेत्र है. जबकि पर हुआ पूर्व मंत्री संदीप सिंह का विधानसभा क्षेत्र है. ऐसे में चार मंत्री व पूर्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में से केवल एक विधानसभा क्षेत्र में ही भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई. बाकी तीन विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की इस लोकसभा चुनाव में हार हुई. जहां पर भारतीय जनता पार्टी के प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ज्यादा वोट लेने में सफल रहे.
4 विधानसभा क्षेत्र पर आप की हार: कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने बेशक 29 हजार वोट से जीत हासिल कर ली है. लेकिन वह कुरुक्षेत्र लोकसभा के अंतर्गत आने वाले नौ विधानसभा में से चार विधानसभा क्षेत्र में हार गई है. जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि जो 2024 के अंतिम समय में हरियाणा विधानसभा चुनाव होने हैं. वहां पर भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी होती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अब आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए क्या रणनीति बनाई जाएगी. यह देखने वाली बात होगी.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी को होगी परेशानी!: फिलहाल कुरुक्षेत्र लोकसभा के अंतर्गत आने वाली नौ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति पहले से काफी खराब दिखाई दे रही है. जिसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव में अवश्य दिखाई देगा. कहीं ना कहीं जो विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूर्व विधायक या नेता तैयारी कर रहे हैं. उनको भी इस चुनाव से आने वाले दिनों में उनके सामने मुश्किलें खड़ी होती हुई दिखाई दे रही हैं.