जींद: जेजेपी प्रदेश में बीजेपी के साथ अपने गठबंधन को लट्ठ की तरह मजबूत बता रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव लेकर दोनों के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है. इसी बीच पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा में बहुमत के लिए हमें उनके सहयोग की जरूरत है, इसलिए विधानसभा में बहुमत के लिए लट्ठ गड़ा रहे तो अच्छी बात है.
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से जब सवाल किया गया कि क्या लोकसभा चुनाव भी बीजेपी जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ेगी. इस पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी वो अकेले लड़े थे और हम अकेले. हरियाणा में पहले भी सभी 10 सीटों पर बीजेपी का फूल खिला था. इस बार भी सभी दस सीटों पर हमारा कमल का फूल खिलेगा. इसका मतलब साथ है कि उन्होंने बीजेपी के अकेले चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया है, जबकि जेजेपी लगातार खुद को एनडीए का हिस्सा बताकर साथ चुनाव लड़ने की बात कर रही है.
हरियाणा में लोकसभा की दस सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी दस सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी थी और जीत भी हासिल की. 2019 का विधानसभा चुनाव भी बीजेपी और जेजेपी ने अकेले लड़ा था. हलांकि लोकसभा चुनाव में जेजेपी ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया था. लेकिन दोनो दल कोई सीट नहीं जीत पाये.
कैप्टन अभिमन्यु गुरुवार को जींद में एक जानकार के घर शोक प्रकट करने गये थे. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में विपक्ष द्वारा भाजपा पर बेईमानी करने के लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि हार को नहीं पचा पाना उन लोगों की आदत होती है जो अहंकार से भरे होते हैं. जब हिमाचल, पंजाब में चुनाव जीते तो तब किसी तरह के आरोप नहीं लगाते. जीतने पर सब ठीक रहता है. जब हार होती है तो आरोप लगाते हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी मिशन 2024: हरियाणा BJP प्रदेश महामंत्री और महासचिव को मिली नई जिम्मेदारी, जोर-शोर से चल रही चुनावी तैयारी
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा का हमला, बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा को बनाया अपराध की राजधानी