नई दिल्ली: हर लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में एक संकल्प पत्र के जरिए लोगों से जुड़ती है. उस संकल्प पत्र में अलग-अलग तरह के न सिर्फ सवाल बल्कि लोगों से सुझाव भी लिए जाते हैं. फिर चुनाव जीतने के बाद उस संकल्प पत्र में लोगों द्वारा दी गई जानकारी और उनके सुझाव पर अमल किया जाता है. भाजपा नेताओं का दावा है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में फिर से इस संकल्प पत्र को लेकर लोगों के बीच जाने की तैयारी है.
पश्चिमी जिला भाजपा के अध्यक्ष राजकुमार ग्रोवर ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्र में इस संकल्प पत्र को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता जाएंगे और समाज के हर वर्ग चाहे वह छात्र हो, मजदूर हो, दुकानदार हो, व्यापारिक संगठन हो या फिर धार्मिक संगठन सभी के पास जाकर इस संकल्प पत्र के माध्यम से उनकी राय ली जाएगी. फिर इन सभी संकल्प पत्रों को बीजेपी कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया जाएगा. और लोकसभा चुनाव में तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद संकल्प पत्र में आए काम को पूरा किया जाएगा.
राजकुमार ग्रोवर की मानें तो बीजेपी ने संकल्प पत्र के माध्यम से लोगों से जुड़ने की जो शुरुआत 2014 लोकसभा चुनाव से की उस पर अमल भी किया जाता है. उन्होंने दावा किया कि जहां 2014 में इस संकल्प पत्र में आए सुझावों और कार्यों में से 90 फीसदी से अधिक को पूरा किया गया. वहीं, 2019 चुनाव में संकल्प पत्र का लगभग 100 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. इसी तरह 2024 लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र के आधार पर जीतने के बाद इन सभी वादों को मोदी सरकार निश्चित तौर पर पूरा करेगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में इस सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने लड़ा था आखिरी चुनाव, 2024 में क्या होगा पार्टियों का 'दांव'