ETV Bharat / state

हरियाणा में हलोपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, CM नायब सिंह सैनी का ऐलान - BJP Fight Haryana Election with HLP - BJP FIGHT HARYANA ELECTION WITH HLP

BJP will contest elections in Haryana in collaboration with Haryana Lokhit Party : हरियाणा के चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर आ रही है. हरियाणा में बीजेपी और हलोपा (हरियाणा लोकहित पार्टी) के बीच गठबंधन का ऐलान हो गया है. सिरसा पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कहा है कि गोपाल कांड का पार्टी के साथ मिलकर बीजेपी हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

BJP will contest elections in Haryana in collaboration with Haryana Lokhit Party Gopal Kanda Haryana CM Nayab Singh Saini
हरियाणा में हलोपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 31, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 5:17 PM IST

हरियाणा में हलोपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी (Etv Bharat)

सिरसा : हरियाणा के सिरसा पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि हरियाणा में बीजेपी हलोपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

हलोपा के साथ चुनाव लड़ेगी बीजेपी : सिरसा के दौरे पर पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आज सबसे पहले हलोपा सुप्रीमो और विधायक गोपाल कांडा से मुलाकात की इसके बाद नायब सिंह सैनी ने श्री तारा बाबा की कुटिया पर पूजा-अर्चना भी की है. इस दौरान जब हरियाणा लोकहित पार्टी को लेकर नायब सिंह सैनी से मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हरियाणा में बीजेपी गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. आपको बता दें कि गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी पहले से ही एनडीए का हिस्सा है.

गोपाल कांडा ने धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की थी : कुछ दिन पहले गोपाल कांडा ने हरियाणा बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की थी. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि हलोपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 15 सीटों की मांग बीजेपी से की थी लेकिन बीजेपी फिलहाल हलोपा को सिरसा और फतेहाबाद की 5 सीटें देने को तैयार है. हालांकि अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी इसका ऐलान कर सकती है और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. गोपाल कांडा पहले हरियाणा की हुड्डा सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं. गीतिका सुसाइड केस के बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था. केस से बरी होने के बाद उन्होंने बीजेपी को अपना सपोर्ट दे दिया था.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : अंबाला में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिली दो मासूम बहनों की लाश

ये भी पढ़ें : "मेरे भाई को पेरिस के लिए वीजा दे दीजिए सर", रेसलर विनेश फोगाट को आखिर क्यों लगानी पड़ी गुहार

ये भी पढ़ें : कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई

हरियाणा में हलोपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी (Etv Bharat)

सिरसा : हरियाणा के सिरसा पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि हरियाणा में बीजेपी हलोपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

हलोपा के साथ चुनाव लड़ेगी बीजेपी : सिरसा के दौरे पर पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आज सबसे पहले हलोपा सुप्रीमो और विधायक गोपाल कांडा से मुलाकात की इसके बाद नायब सिंह सैनी ने श्री तारा बाबा की कुटिया पर पूजा-अर्चना भी की है. इस दौरान जब हरियाणा लोकहित पार्टी को लेकर नायब सिंह सैनी से मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हरियाणा में बीजेपी गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. आपको बता दें कि गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी पहले से ही एनडीए का हिस्सा है.

गोपाल कांडा ने धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की थी : कुछ दिन पहले गोपाल कांडा ने हरियाणा बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की थी. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि हलोपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 15 सीटों की मांग बीजेपी से की थी लेकिन बीजेपी फिलहाल हलोपा को सिरसा और फतेहाबाद की 5 सीटें देने को तैयार है. हालांकि अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी इसका ऐलान कर सकती है और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. गोपाल कांडा पहले हरियाणा की हुड्डा सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं. गीतिका सुसाइड केस के बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था. केस से बरी होने के बाद उन्होंने बीजेपी को अपना सपोर्ट दे दिया था.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : अंबाला में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिली दो मासूम बहनों की लाश

ये भी पढ़ें : "मेरे भाई को पेरिस के लिए वीजा दे दीजिए सर", रेसलर विनेश फोगाट को आखिर क्यों लगानी पड़ी गुहार

ये भी पढ़ें : कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई

Last Updated : Jul 31, 2024, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.