सरगुजा: लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और एनडीए की सरकार बनने के बाद भाजपा मतदाता अभिनंदन अभियान चलाने जा रही है. जनता के प्यार से तीसरी बार केन्द्र में सत्ता मिलने के बाद बीजेपी ये अभिनंदन कार्यक्रम चला रही है.
हर विधानसभा में मतदाताओं का किया जाएगा अभिनंदन: इन कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए समिति बनाई गई है. छत्तीसगढ़ से बनाई गई समिति के संयोजक भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव हैं. उन्होंने बताया "27 जून से 14 जुलाई तक हर विधानसभा में मतदाताओं का अभिनंदन कार्यक्रम रखा जाएगा. प्रत्येक विधानसभा में 2000 से ज्यादा मतदाताओं के सम्मेलन संचालित कर उन्हें तिलक लगाकर, पटका पहनाकर, शाल और श्री फल देकर सम्मानित किया जाएगा."
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के निर्देश पर कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है. इसमें विकसित भारत, भाजपा का संकल्प पत्र, मोदी की गारंटी इन विषयों पर भी चर्चा होगी. इन कार्यों के लिए बनाई गई समिति में अशोक बजाज, भरत सिसोदिया और उपकार चंद्राकर सदस्य होंगे. यह भाजपा के संस्कार हैं कि वह मतदाताओं को भगवान के रूप में देखती है और सदैव उनका धन्यवाद करती है. -संजय श्रीवास्तव, समिति के संयोजक
जनता से किए वादों पर करेगी चर्चा: समिति के संयोजक की मानें तो भाजपा जनता से किए गए वादों के बारे में चर्चा भी करती है. उसका रिपोर्ट कार्ड भी देती है, इसीलिए भारत देश की जनता ने देश के करोड़ों मतदाताओं में लगातार तीसरी बार एनडीए को अवसर दिया है. विपक्ष के लोगों ने अनेक प्रयास किए, यहां तक कि देश के दुश्मनों तक का सहयोग किया. सारे विरोधी एक हो गए, लेकिन फिर भी जनता ने तीसरी बार एनडीए की सरकार को ही मौका दिया.